Trailer Out : जबरदस्त एक्शन लेकर आया चिट्टी वर्जन 2.0, अक्षय का भी दिखा डरावना अंदाज़

Views : 5562  |  0 minutes read
2.0 trailer

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। यह फिल्म साल 2010 में आई फिल्म ‘रोबोट’ का दूसरा पार्ट है। खास बात यह है कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभाते नज़र आने वाले हैं। ट्रेलर लांच इवेंट के दौरान फिल्म की पूरी कास्ट काफी एक्साइटेड नज़र आई। मगर ट्रेलर देखने के बाद लोगों का इसके प्रति कुछ ठंडा रेस्पांस देखने को मिला।

2.0 trailer

2 मिनट 6 सैकंड के ट्रेलर में दिखया गया है कि पूरे शहर में मौजूद मोबाइल फोन्स को विलेन चुंबकीय ताकत से अपने पास खींच लेता है और चील के रूप में पूरे शहर में आतंक मचा देता है। इसके बाद इस खतरनाक परिस्थित का सामना करने के लिए साइंटिस्ट डॉक्टर वसीगरन यानी रजनीकांत अपने रोबोट’चिट्टी’ को बुलाते हैं। अब ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि लोगों के पास से मोबाइल फोन के गायब होने की क्या वजह हो सकती है?

 

लाइका प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अक्षय साइंटिस्ट डॉक्टर रिचर्ड के किरदार में नज़र आएंगे। वहीं अभिनेत्री एमी जैक्सन भी चिट्टी की तरह एक रोबोट के रूप में नज़र आएंगी। इसके अलावा सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी काफी अहम रोल में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसका संगीत ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने दिया है। ये फिल्म 29 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

COMMENT