एनएमसी ने नीट यूजी परीक्षा पात्रता नियमों में किया बड़ा बदलाव, अधिकतम आयु सीमा की हटी पाबंदी

Views : 1133  |  3 minutes read
NMC-Removes-NEET-Age-Limit

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग यानि एनएमसी ने नीट यूजी (NEET-UG 2022) परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया है। एनएमसी की अधिसूचना के अनुसार ऊपरी आयु सीमा की छूट इसी वर्ष यानि नीट यूजी 2022 से ही लागू होगी। एनएमसी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि 21 अक्टूबर, 2021 को हुई नेशनल मेडिकल कमीशन की चौथी बैठक में तय किया गया था कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा मतलब नीट अंडर ग्रेजुएट के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा की बाध्यता नहीं होनी चाहिए। इसलिए रेग्युलेशंस ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन 1997 के नियमों में संशोधन कर दिया गया है।

इसी साल से लागू हो जाएंगी ऊपरी आयु सीमा में छूट

आयु सीमा में छूट का बदलाव इसी वर्ष यानी नीट यूजी 2022 की परीक्षा के आवेदन के लिए भी लागू होगा। इसके लिए नीट यूजी 2022 की सूचना पुस्तिका में भी बदलाव किया जाएगा। अभी तक नीट यूजी के लिए आवेदन की अधिकतम उम्र 25 वर्ष है। यानी कि 25 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं होते थे। लेकिन अब अधिकतम आयु सीमा हटा दिए जाने से छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

एनएमसी के फैसले का फोर्डा इंडिया ने किया स्वागत

फोर्डा यानी फैडरेशन ऑफ रेजीडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन, इंडिया की ओर से इस फैसले का स्वागत करते हुए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को धन्यवाद दिया गया है। फोर्डा इंडिया के प्रेसीडेंट डॉ. मनीष ने नीट यूजी के लिए अधिकतम 25 वर्ष की आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। डॉ. मनीष ने कहा कि पहले से देश में डॉक्टरों की कमी है। इस कदम से मेडिकल शिक्षा के लिए आवेदक उम्मीदवारों की संख्या बढ़ेगी, जिसके फलस्वरूप हमें अधिक डॉक्टर मिल पाएंगे।

Read Also: इस बार दो चरणों में होगी JEE Main 2022 परीक्षा, एनटीए ने की घोषणा

COMMENT