यौन शोषण के आरोपी नित्यानंद ने खुद को बताया शिव, वीडियो वायरल…

Views : 4099  |  0 minutes read

यौन शोषण और रेप आरोपी नित्यानंद पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है। पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। इस बीच नित्यानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नित्यानंद बोल रहा है कि मुझे कोई छू नहीं सकता… मैं परम शिव हूं।

ये वीडियो कहां बनाया गया है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। इस वायरल वीडियो में नित्यानंद बोल रहा है कि “पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है. मैं कहता हूं नित्यानंद से मत उलझो. लेकिन अगर तुम यहां होकर मुझे अपनी निष्ठा दिखाते हो तो मैं तुम्हें वास्तविकता और सच्चाई का खुलासा करके अपनी निष्ठा दिखाऊंगा. अब मुझे कोई भी छू नहीं सकता.- मैं परम शिव हूं. समझे. सच का खुलासा करने के लिए कोई बेवकूफ अदालत मुझ पर मुकदमा नहीं कर सकती. मैं परम शिव हूं. ”

नित्यानंद बच्चों के अपहरण और अहमदाबाद के अपने आश्रम में उन्हें बंधक बनाने के मामले में गुजरात पुलिस ढूंढ रही है।

यहां देखें वीडियो….

https://www.facebook.com/ChaltaPurzaa/videos/1769448563187672/

COMMENT