कहीं ये न्यू ईयर पोस्ट ऋषि कपूर को हुई गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं दे रहा?

Views : 5084  |  0 minutes read
Rishi-Kapoor

कुछ महीनों पहले बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने तब सबको चौंका दिया, जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वो अपने इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। इसके बात से ही ये चर्चा गरम हो गई थी कि ऋषि को कौनसी बीमारी हुई है। हालांकि अपने पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा था कि उनकी बीमारी को लेकर कोई भी ज्यादा ना सोचे। वो जल्द लौटेंगें।

वहीं उनके परिवार वालों ने भी अब तक इस पर चुप्पी साध रखी है कि उन्हें क्या हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर अक्सर ऋषि कपूर की पिक्चर्स आती रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ नज़र आ रहा है। ऐसे में सभी जगह इस बात की चर्चा थी कि ऋषि कपूर कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं। वहीं ये भी खबरें आ रही थीं कि ऋषि उसी हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जिसमें सोनाली बेद्रें अपना इलाज़ करवा रही थीं।

rishi and neetu kapoor

मगर उनकी फैमिली ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था। वहीं हाल ही में ऋषि की पत्नी नीतू कपूर के लेटेस्ट पोस्ट ने एक बार फिर से इन खबरों का हवा दे दी है। दरअसल न्यू ईयर के मौके पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋषि कपूर और उनकी पूरी फैमिली नज़र आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने एक मैसेज भी लिखा, जो इस बात की ओर साफ इशारा कर रहा है कि ऋषि कपूर कैंसर से ग्रसित हैं।

https://www.instagram.com/p/BsEOeh3AV2Q/?utm_source=ig_embed

नीतू कपूर ने लिखा, ‘हैपी 2019! कोई संकल्प नहीं, इस साल के लिए सिर्फ विश है! कम पल्यूशन ट्रैफिक! उम्मीद करती हूं कि भविष्य में कैंसर सिर्फ एक राशि (कर्क) का चिह्न बनकर रह जाए। कोई नफरत नहीं, ढेर सारा प्यार, सबका साथ, खुशियां और सबसे अहम अच्छा स्वास्थ्य रहे।’ इस पोस्ट में नीतू कपूर का कैंसर की बीमारी के बारे में जिक्र करना सभी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

COMMENT