देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी एयरटेल इन दिनों कुछ मुश्किल में नज़र आ रही है। एक तरफ जहां कम्पनी जियो को टक्कर देने में नाकामयाब साबित हो रही है, वहीं दूसरी ओर अब नाइजर में एयरटेल के कार्यालयों पर भी बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि नाइजर ने शनिवार को एयरटेल के कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।
ये आदेश 10.7 करोड़ डॉलर के बकाये टैक्स के मामले में दिया गया है। राष्ट्रीय दूरसंचार नियामक के मुताबिक एयरटेल 2001 से नाइजर में है और उसके पास 51 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है। एयरटेल के एक कर्मचारी ने बताया कि टैक्स विभाग के अधिकारियों ने हमारे मुख्यालय को सील कर दिया है, जिसके चलते हमें परिसरों को छोड़ना पड़ा।’
एयरटेल को अपना जुर्माना भरने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया है। हालांकि कंपनी और टैक्स विभाग की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। गौरतलब है कि एयरटेल अफ्रीका का परिचालन अफ्रीका के 14 देशों में है, जिसमें नाइजीरिया, चाड, कांगो ब्राज्जाविले, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, गाबोन, उगांडा, जाम्बिया और रवांडा सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं।