सामने आई तस्वीरें, अपनी शादी के दिन ऐसे लग रहे थे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Views : 4215  |  0 minutes read
priyanka nick wedding

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोधपुर में हुई शाही शादी के बाद से ही उनके फैंस को इंतज़ार था शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरों का। अब जाकर उनकी शादी की ब्यूटीफुल तस्वीरें सामने आईं हैं। उनकी हिंदू और ईसाई दोनों रिवाजों से हुई शादी की एक—एक तस्वीर पीपुल मैग्ज़ीन के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई है।

priyanka nick wedding

पहली तस्वीर में प्रियंका सफेद गाउन में नज़र आ रही हैं और निक ने ब्लैक कलर का सूट पहना है। ये तस्वीर उनकी ईसाई रीती से हुई शादी की है। वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका और निक पूरी तरह से ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आ रहे हैं। अपनी हिंदू रीती से हुई शादी के दौरान प्रियंका ने रेड कलर का लहंगा पहना था, वहीं निक ​क्रीम शेरवानी में नजर आ रहे हैं।

priyanka nick wedding

इतने पैसों में बिके थे फोटोज़ के अधिकार :

आपको बता दें कि प्रियंका और निक की शादी की तस्वीरें अब तक इसलिए सामने नहीं आ पाईं थीं, क्योंकि उन्होने इन तस्वीरों के आॅफिशियल राइट्स इस इंटरनेशनल मैगज़ीन को 2.5 मिलियन में बेचे थे। अब मैगज़ीन ने इनकी कुछ तस्वीरों को पब्लिक किया है।

priyanka nick wedding

उन्होने अपने कवर पेज़ की तस्वीर भी शेयर की है। इसके अलावा कुछ विडियो भी साझा किए गए हैं, जिसमें निक और प्रियंका अपनी शादी के लिए आते हुए नज़र आ हैं।

COMMENT