राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने 26 दिसंबर को देश में आतंकी साजिश का बड़ा पर्दाफाश करते हुए कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। आईएसआईएस के इस नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम से जुड़े 10 लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया था जिन्हें आज पटियाला कोर्ट ने सुनवाई के बाद जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार संदिग्धों के पास से एनआईए को कुछ ऐसी चीजें मिली हैं जिन्हें जानने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने हैरानी जताई है।
दरअसल दिल्ली और यूपी में इन संदिग्धों के ठिकानों पर की गई अलग अलग कार्रवाईयों में त्यौहारों पर फोड़े जाने सूतली बम मिले हैं जिसे लेकर लोगों ने कुख्यात आतंकी संगठन आईएस का मजाक उड़ाया है। एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि नोटबंदी का असर दुनिया के सबसे शक्तिशाली संगठन आईएस पर भी हुआ इसलिए वो अपनी दहशत फैलाने के लिए सूतली बमों से ही काम चलाने वाला था।
एनआईए की जांच पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जिन इलाकों से एनआईए ने हथियार और बम बरामद किए हैं वो यहां मिलना आम बात है।
NIA raids matter: Lawyer of the accused says, “They're students. What NIA has recovered includes tractor’s power nozzle which they planted&called it rocket launcher. What they're calling explosives are actually ‘sutli bombs’ that're used in Diwali. There is a lot of fabrication.” pic.twitter.com/YesPw9WpVG
— ANI (@ANI) December 27, 2018
इधर इन संदिग्धों के वकील एमएस खान ने कहा कि एनआईए ने कल जो प्रेस कांफ्रेंस में कहा था वैसा कुछ भी उन्होनें अदालत को नहीं बताया है। इस पूरी साजिश में किसका क्या रोल था वो भी नहीं बताया। खान ने बताया कि हमने एनआईए से पूछा कि आपने विस्फोटक के नाम पर सुतली बम दिखाया है, रॉकेट लांचर के नाम पर ट्रैक्टर का नॉज़ल दिखाया है मगर फिर भी कोर्ट ने संदिग्धों को 12 दिन की रिमांड पर भेज दिया अब एनआईए इन 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।
ट्विटर पर कुछ ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया
https://twitter.com/i_theindian/status/1077978813244559362
Demonetisation effect !!!!!!!
Diwali sutli bombs among the hugely sophisticated ISIS weapons recovered in the NIA raids in UP/Delhi #NIARaid pic.twitter.com/MUZBmmzaV8
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) December 26, 2018
NIA cracks a ISIS module of Kattas, switchblades & Sutli Bombs.
Told my wife to hide the potato peeler and kitchen knife#ISISTerrorModule pic.twitter.com/S7makMT3VG
— INDvestigations (@Raja_Chowdhury) December 27, 2018