ISIS भारत में सूतली बमों से कौनसे धमाके करना चाह रहा था, लोगों ने इंटरनेट पर पूछा

Views : 3351  |  0 minutes read

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने 26 दिसंबर को देश में आतंकी साजिश का बड़ा पर्दाफाश करते हुए कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। आईएसआईएस के इस नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम से जुड़े 10 लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया था जिन्हें आज पटियाला कोर्ट ने सुनवाई के बाद जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार संदिग्धों के पास से एनआईए को कुछ ऐसी चीजें मिली हैं जिन्हें जानने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने हैरानी जताई है।

दरअसल दिल्ली और यूपी में इन संदिग्धों के ठिकानों पर की गई अलग अलग कार्रवाईयों में त्यौहारों पर फोड़े जाने सूतली बम मिले हैं जिसे लेकर लोगों ने कुख्यात आतंकी संगठन आईएस का मजाक उड़ाया है। एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि नोटबंदी का असर दुनिया के सबसे शक्तिशाली संगठन आईएस पर भी हुआ इसलिए वो अपनी दहशत फैलाने के लिए सूतली बमों से ही काम चलाने वाला था।

एनआईए की जांच पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जिन इलाकों से एनआईए ने हथियार और बम बरामद किए हैं वो यहां मिलना आम बात है।

 

इधर इन संदिग्धों के वकील एमएस खान ने कहा कि एनआईए ने कल जो प्रेस कांफ्रेंस में कहा था वैसा कुछ भी उन्होनें अदालत को नहीं बताया है। इस पूरी साजिश में किसका क्या रोल था वो भी नहीं बताया। खान ने बताया कि हमने एनआईए से पूछा कि आपने विस्फोटक के नाम पर सुतली बम दिखाया है, रॉकेट लांचर के नाम पर ट्रैक्टर का नॉज़ल दिखाया है मगर फिर भी कोर्ट ने संदिग्धों को 12 दिन की रिमांड पर भेज दिया अब एनआईए इन 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।

ट्विटर पर कुछ ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया

 

https://twitter.com/i_theindian/status/1077978813244559362

 

 

 

 

COMMENT