TMC सांसद अपने लुक्स से रहती हैं चर्चा में, शपथ ग्रहण की फोटोज हो रहीं वायरल

Views : 5446  |  0 minutes read

पश्चिम बंगाल से TMC की सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार को लोकसभा में पद की शपथ ली। नुसरत जब से टीएमसी सांसद बनी हैं तभी से उनके डिफरेंट लुक्स लोगों के बीच चर्चा का विषय हैं। ना सिर्फ बंगाल में बल्कि पूरे देश में वे गूगल ट्रेंड में टॉप लोगों की लिस्ट में शुमार हैं। जीत के बाद नुसरत ने तुरंत शादी करने का फैसला कर लिया था। उनकी शादी के फोटोज ने भी इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी। अब शादी के बाद जब वे फिर से काम पर लौट आई हैं तो उनके फोटोज एक बार फिर वायरल हो रहे हैं। इस बार भी उनका शादीशुदा लुक लोगों को प्रभावित कर रहा है। साड़ी, सिंदूर, बिंदी, चूड़ा पहने जब नुसरत शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची तो हर किसी की नज़रें उन पर टिक गईं।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बसीरहाट से सांसद नुसरत ने लोक सभा चुनाव निपटने के बाद अपने बॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की थी। मिमी और नूसरत ने बांग्ला भाषा में शपथ ली। खबरों के मुताबिक दोनों एक्ट्रेस ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इस खास मौके पर नुसरत ने सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें गुलाबी रंग का बॉर्डर था।

 

COMMENT