एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज़ में नज़र आए दीपवीर, 21 नवंबर को होगा पहला रिसेप्शन

Views : 4268  |  0 minutes read
Deepika Ranveer at airport

इटली में शानदार वेडिंग के बाद दो दिन पहले इंडिया लौटे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब अपने पहले वेडिंग रिसेप्शन की तैयारी में हैं। रविवार को अपने घर में सभी रस्में पूरी करने के बाद दोनों मंगलवार सुबह ही बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। बता दें कि बेंगलुरू में 21 नवंबर को इनका पहला रिसेप्शन होगा, जो कि खासतौर पर दीपिका की फैमिली के लिए रखा गया है।

Deepika Ranveer wedding

बेंगलुरू के लिए रवाना होते समय दीपिका और रणवीर काफी खूबसूरत लग रहे थे। दीपिका ने ऑफ व्हाइट सूट के साथ हाथों में चूड़ा पहन रखा था और उनके गले में खूबसूरत सा मंगलसूत्र था। वहीं रणवीर भी व्हाइट कुर्ते-पजामे में बेहद जंच रहे थे। दोनों एक साथ काफी खुश लग रहे थे और उनकी ये फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Deepika Ranveer at airport

दीपिका पादुकोण के होम टाउन में होने जा रहे इस रिसेप्शन का आयोजन ‘द लीला पैलेस’ में किया जा रहा है, जो कि दीपिका के पसंदीदा होटल्स में से एक है। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका की मां उज्जवला 2-3 बार यहां फूड टेस्टिंग के लिए जा चुकी हैं। रिसेप्शन के मेन्यू की बात करें तो इसमें अच्य पकवानों के साथ साउथ इंडियन पकवान को खास अहमियत दी गई है।

Deepika Ranveer at airport

गौरतलब है कि 14—15 नवंबर को दीपिका और रणवीर ने एक प्राइवेट फंक्शन में इटली में शादी की थी। कोंकणी और सिंधी रिवाजों से हुई इस शादी की हर जगह खूब चर्चा हुई और दोनों ही इन दोनों दिनों में काफी खूबसूरत लग रहे थे। वहीं अब बेंगलुरू में रिसेप्शन के बाद 28 नवंबर को मुंबई में एक रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड और पॉलिटिक्स की बड़ी हस्तियां शामिल होगीं।

COMMENT