न्यू ईयर पार्टी में अलग दिखने के लिए फॉलो करें ये फैशन ट्रेंड्स

Views : 7974  |  0 minutes read

नए साल पर धमाल मचाने को यंगस्टर्स लेटेस्ट फैशन कैरी करने की तैयारी में हैं। न्यू ईयर पार्टी में वे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने को बेकरार हैं। इसमें लड़कियों में वन पीस ड्रेस, डबल डेनिम, लाइक्रा ड्रेस और लड़कों में कई तरह की जैकेट्स पसंद बनी हुई हैं।

वन पीस ड्रेसेज

हमेशा की तरह न्यू ईयर पार्टी के लिए लड़कियों की पहली पसंद वन पीस ड्रेसेज और इवनिंग गाउन है। यह पहनने और संभालने में आसान होती हैं और फैशनेबल भी। मेटेलिक टच में वनपीस ड्रेसेस और गाउन ट्रेंड में हैं। लांग टॉप्स, शॉर्ट मिडी और लाइक्रा ड्रेस भी पसंदीदा बनी हुई है। स्पेंडेक्स विद लाइट फैब्रिक में शॉर्ट ड्रेस खास हैं। न्यू ईयर ईव में लांग ड्रेस से स्टाइलिश लुक मिलेगा। लांग स्कर्ट और क्रॉप टॉप जैसे आउटफिट्स भी खूब खरीदे जा रहे हैं।

डेनिम हमेशा हिट

लड़कियों को डबल डेनिम से कम्प्लीट लुक मिलेगा। ट्रॉन जींस, वेलवेट कोट, लांग बूट और रिवर्सिबल जेकैट, प्लैड जैकेट ट्रेंड में रहेंगे। स्पेशल पार्टी के लिए रेड फ्लेयर्ड ड्रेस और बॉयज थ्री पीस विद बो टाई ट्राय करें।

लाइक्रा और वेलवेट ड्रेसेज

न्यू ईयर पार्टी के लिए लाइक्रा और वेलवेट ड्रेसेस डिजाइन किए जा रहे हैं। वन पीस ड्रेस खासतौर पर फ्रिल पैटर्न में डिजाइन की जा रही हैं। वहीं, ईवनिंग गाउन से लेकर, वनपीस ड्रेसेस, स्कट्र्स ज्यादातर ड्रेसेस फ्रिल पैटर्न में उपलब्ध हैं।

कलर टोन हुआ चेंज

फैशन में कलर टोन चेंज हुआ है। पहले हार्ट रेड कैरी किया जाता था। अब प्लम रेड फैशन में रहेगा। पहले पार्टी ड्रेसेस में सिल्वर, गोल्डन व शिमर वाले ड्रेसेस पसंद किए जाते थे, लेकिन इस बार लोगों की पसंद में एक बार फिर से मैट लुक डिजाइन आ गया है।

नहीं चलेगा ब्लैक मैजिक

इस बार ब्लैक मैजिक नहीं चलेगा। डिजाइनर ब्लैक ड्रेस न पहनने की सलाह दे रहे हैं। इस न्यू ईयर ईव पर पेस्टल शेड ट्रॉय कीजिए। पीच, यलो, एक्वा ब्लू इस सीजन के शेड्स हैं। अगर डार्क शेड और ब्लिंक पहनना चाहते हैं तो रेड और गोल्ड बेस्ट ऑप्शन हैं।

 

यह भी कर सकते हैं ट्राई

आजकल जींस में कट वर्क, रिफ्ड जींस का ट्रेंड है। एंकल लेंथ, हाई वेस्ट जींस का ट्रेंड भी चल रहा है। वन पीस फ्रॉक स्टाइल ड्रेसेज बेस्ट है। लांग स्कर्ट भी कैरी कर सकती हैं। डिजाइनर ड्रेसेस में वन साइड ऑफ शोल्डर, शोल्डर फ्लेयर, अंब्रेला स्लीव, ऑफ शोल्डर वाले ड्रेसेज बनवाए जा रहे हैं।

COMMENT