दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे बीएस-6 के साथ पेश किया है। बाइक लवर्स के लिए कंपनी ने इसमें छ: बेहद आकर्षक कलर्स ऑप्शन भी दिये हैं। वहीं कीमत की बात करें तो मौजूदा मॉडल से यह करीब 6 हजार रुपये ज्यादा महंगी है। चलिये जानते है नई हिमालयन के बारे में।
नई हिमालयन में 411 सीसी इंजन दिया है जो सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन से लैस है। जो 24.3 बीएचपी का पावर और 32 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ बीएस-6 मानक पर बाजार में उतारी गई है।
बाजार में यह बाइक छ: कलर ऑप्शन स्नो वाइट,ग्रावेल ग्रे, ग्रेनाइट ब्लैक, स्लीट ग्रे, लेक ब्लू और रॉक रेड कलर में मिलेगी। कलर के मुताबिक इसकी कीमत पर थोड़ा फर्क पड़ा है। दिल्ली में ग्रेनाइट ब्लैक और स्नो वाइट की एक्स-शोरूम कीमत 1,86,811 रुपये, स्लीट ग्रे और ग्रावेल ग्रे कलर बाइक की कीमत 1,89,565 रुपये है। वहीं, रॉक रेड और लेक ब्लू कलर की एक्स-शोरूम कीमत 1,91,401 रुपये है।