अपस्कर्टिंग पर बिल हुआ पास, अब है अपराध की श्रेणी में, जानिए क्यों बना कानून

Views : 3004  |  0 minutes read

गुुरुवार को ब्रिटेन में अपस्कर्टिंग पर बिल पास कर दिया गया। इस बिल के पास होने के बाद से अब ब्रिटेन में अपस्कर्टिंग कानूनी अपराध की श्रेणी में शामिल हो गया है। जल्द ही इस पर कानून बनेगा और दोषी व्यक्ति को दो साल की सजा दी जाएगी।

दरअसल अपस्कर्टिंग के खिलाफ कानून बनाने के लिए ब्रिटेन में महीनों से कैंपेन चलाया जा रहा था। अब इस पर आखिरकार कानून बनाया जाएगा। इस कैंपेन में सैकड़ों महिलाओं ने अपने हस्ताक्षर किए थे और इस अश्लील व्यवहार का शिकार होने के अपने अनुभव शेयर किए थे। पिछले साल जून में मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस ने कहा था कि वो अपस्कर्टिंग को Voyeurism (Offences) Bill के तहत अपराध बनाने को समर्थन देगा। अब बिल पास होने के बाद इंग्लैंड और वेल्श में इसे अपराध बना दिया जाएगा।

अब आपके ज़हन में यह सवाल आ रहा होगा कि अपस्कर्टिंग क्या होता है। तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

ये है अपस्कर्टिंग

अपस्कर्टिंग का अर्थ किसी महिला या लड़की की स्कर्ट के नीचे से उसकी सहमति के बिना फोटो खींचना। महिलाओं को अक्सर सार्वजनिक जगहों, जैसे- मेट्रो, ट्रेन, बसों या नाइट क्लब्स जैसी जगहों पर इसका सामना करना पड़ता है। लेकिन मुश्किल ये है कि इसे किसी अपराध की श्रेणी में शामिल नहीं किया जाता है और जाहिर सी बात है कि कोई कानून भी नहीं है। इस कारण पिछले कई समय से लोग इस बात का फायदा उठा रहे थे और इससे सीधे—सीेधे महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा था।

ऐसे चला इसके खिलाफ कैंपेन

लगातार बढ़ रही परेशानी के बाद ब्रिटेन में अपस्कर्टिंग के खिलाफ जीना मार्टिन नाम की एक महिला ने कैंपेन शुरू किया था। दरअसल 26 साल की जीना मार्टिन को एक म्यूजिक फेस्टिवल में अपस्कर्टिंग का सामना करना पड़ा था। फेस्टिवल के दौरान उनके पीछे खड़े एक शख्स ने उनकी स्कर्ट के बीच अपना फोन रखकर फोटो खींच ली थी। इस बात से जीना हैरान रह गई थीं। उन्होंने जब इसकी शिकायत पुलिस में की, तो वो ये जानकर हैरान हो गईं कि अपस्कर्टिंग कानूनी अपराध ही नहीं है।

जब जीना को पता चला कि पुलिस शिकायत पर आरोपी व्यक्ति से फोटो डिलीट करवा सकती है लेकिन इससे ज्यादा एक्शन नहीं लिया जाएगा।

इसके कुछ दिन बाद उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने अपस्कर्टिंग को कानूनी अपराध बनाने के लिए एक ऑनलाइन पीटीशन शुरू किया, जिसके बाद उन्हें इस पीटीशन पर 50,000 लोगों के हस्ताक्षर मिले। इसमें सामने आया कि 10 साल की कम उम्र तक की लड़कियों को भी अपस्कर्टिंग जैसे यौन अपराध का सामना करना पड़ता है।

कैसे कोई हमारी मर्जी के बिना फोटो क्लिक कर सकता है

जीना मार्टिन ने अपने इस कैंपेन शुरू करने के फैसले पर कहा कि ‘मुझे लगा कि ये गलत है। लेकिन मैं ये जानकर हैरान थी कि अपस्कर्टिंग एक यौन अपराध नहीं है। मैं ये सबके लिए बदलना चाहती थी क्योंकि ये बहुत सी छोटी चीज है कि हम हम इतने सक्षम हो कि अपने मर्जी से कपडे पहनें और कोई और हमारी मर्जी के बिना हमारी तस्वीरें न लें।’

मानसिक तौर पर पड़ता है ज्यादा असर

अपस्कर्टिंग भले ही बहुत गंभीर अपराध न लगे लेकिन इससे मानसिक तौर पर बहुत असर पड़ता है। आपको कोई भी अजनबी इंसान आपकी मर्जी के बगैर छूकर गुजर जाए और आपके कपड़ों की वजह से आपको सेक्सुअल ऑब्जेक्ट समझकर आपकी अश्लील तस्वीरें लें, इससे मानसिक तौर पर काफी पीड़ा झेलनी पड़ती है।

COMMENT