अलग स्टाइल व फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Hero Passion Pro व Hero Glamour

Views : 4950  |  3 minutes read

प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Moto Corp ने भारत में अलग स्टाइल व फीचर्स के साथ नई Passion Pro और Hero Glamour 2020 को लांच कर दिया है। अपडेट होने के साथ ही मार्केट में लांच होकर दोनों बाइक की कीमतें बढ़ गई हैं। जानिये, इन दोनों बाइकों की खा​सियतें और फीचर्स-

BS 6 इंजन के साथ लॉन्च

कंपनी ने 125 सीसी बाइक Glamour (ग्लैमर) को BS 6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह Glamour 4 कलर ​के ओप्शन के साथ मार्केट में मिलेगी। ग्लैमर में 125 cc सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो इस मॉडल में 19 पर्सेंट ज्यादा पावर देता है।

यह है कीमत

Hero Glamour 2020 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 68,900 है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,400 रूपये है।

Hero Passion Pro

इधर Hero Passion Pro अपडेट मॉडल में भी चार नए कलर ऑप्शन मिल पाएंगे और 25 mm लंबा वीलबेस, 180 mm का ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतर राइड क्वालिटी के लिए लॉन्ग टैवल सस्पेंशन भी मिलेगा।

Read More: Bajaj Pulsar 150 का BS-6 मॉडल लॉन्च, इस खास फीचर से है लैस

Hero Splendor Plus भी लांच

हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Splendor Plus को भी अपडेट मॉडल में लांच किया है। इस बाइक को बीएस 6 में अपडेट कर दिया है। इसके अलावा यह किक स्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट, अलॉय व्हील व आई3 एस में भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 59,600, 61,900 रुपए व 63,110 रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है।

 

 

 

COMMENT