नहीं होगी कमोलिका की एंट्री, मेकर्स ने ढूंढ लिया रिप्लेसमेंट

Views : 5114  |  0 minutes read

स्टार प्लस के हिट टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ को लेकर दर्शकों के बीच शुरूआत से ही काफी एक्साइटमेंट था। उसकी एक खास वजह थीं हीना खान, जो इस शो के ज़रिये पहली बार कमोलिका के नेगेटिव किरदार में नज़र आने वाली थीं। इन दिनों इस शो में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है, लेकिन इन सबके बीच एक किरदार मिस‍िंग है और वो है कोमोल‍िका।

कमोलिका इस शो के सबसे अहम किरदारों में से एक है, जिसके बिना शो अधूरा लगता है। अभी कुछ समय पहले ही ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में हिना खान की एंट्री हुई थी। लेकिन कुछ एक सीन्स की झलक के बाद वो फिर से इस शो से गायब हो गईं। ऐसे में कोमोल‍िका का चार्म वापस लाने के लिए शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर शो में नई एंट्री कराने की तैयारी कर रही हैं।

hina-khan-kasautii-zindagii-kay-2

दरअसल हिना खान इस समय अपनी डेब्यू फिल्म ‘लाइन्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में मेकर्स ने फैंस को जल्द ही सरप्राइज देने का पूरा इंतजाम कर दिया है। र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में जल्द ही कोमोलिका की बहन की एंट्री होने वाली है। जिसके बाद कोमोल‍िका की बहन प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में आग लगाने का काम करेगी।

arina dey

खबरों की मानें तो इस किरदार को एरिना डे निभाती नजर आएंगी। बता दें ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के निर्माता लंबे वक्त से इस किरदार के लिए किसी अदाकारा की तलाश कर रहे थे और अब जाकर उनकी ये तलाश पूरी हुई है। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि हीना खान को कमोलिका के किरदार में देखने के लिए दर्शकों को और कितना इंतज़ार करना पड़ेगा?

COMMENT