बढ़ रहा है नियॉन फैशन, सेलेब्स के बीच सबसे ज्यादा हिट

Views : 5089  |  0 minutes read

​यदि ऐसा कहा जाए कि फैशन की दुनिया ज्यादातार एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से इंस्पायर रहती है तो यह गलत नहीं होगा। हर बार जब भी फैशन की दुनिया में कुछ नया देखने को मिलता है तो उसका सोर्स कहीं ना कहीं सेलेब्स ही होते हैं। ऐसा ही एक फैशन ​इन दिनों देखने को मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं नियॉन फैशन की। नियॉन कलर्स को सेलेब्स डिफरेंट तरह से फैशन स्टेटमेंट के तौर पर यूज कर रहे हैं। जाहिर है उनका यह फैशन स्टाइल लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है और वे भी नियॉन कलर्स को अपने फैशन में एड कर रहे हैं। आइए एक नज़र डालते हैं ​कैसे सेलेब्स इस फैशन को हाइप दे रह हैं।

आउट​फिट्स में सबसे ज्यादा

सबसे ज्यादा नियॉन कलर्स कहीं देखने को मिल रहे हैं तो वह है आउटफिट्स। सेलेब्स नियॉन कलर्स के डिफरेंट आउटफिट कैरी कर रहे हैं, जो उन्हें सबसे अलग दिखाता है। दरअसल यह कलर्स काफी आई कैचिंग होते हैं और इन्हें पहनने के बाद आप भीड़ में सबसे अलग नज़र आ सकते हैं। यही कारण है कि सेलेब्स खास तौर पर इस फैशन को पसंद कर रहे हैं। हाल ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने नियॉन कलर ड्रेस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। स्कर्ट, शॉर्ट ड्रेसज, जैकेट्स, साड़ी, टॉप, पेंट्स में ये कलर्स ज्यादा देखने को मिल रहे हैं।

ज्वैलरी भी है खास

आपने एक सिम्पल सा आउटफिट पहना हो और उसके साथ नियॉन कलर ज्वैलरी कैरी की हो तो यकीन मानिए हर किसी का ध्यान आप पर ही जाएगा। नियॉन कलर ड्रेसेज के अलावा इन दिनों ज्वैलरी में भी यह ट्रेंड देखन को मिल रहा है।

ईयरिंग्स, लॉकेट, नेकलेस, बैंगल्स में नियॉन कलर्स का डिफरेंट यूज देखने को मिल रहा है।

अदर एसेसरीज

फुटवियर्स, रिस्ट वॉच, गॉगल्स, नेल पेंट, मोबाइल कवर्स, हैंड बैग्स आदि में भी इन दिनों नियॉन कलर्स को यूज किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह यूथ को पसंद भी आ रहा है।

हाल ही करण जौहर ने नियॉन कलर शूज पहनकर अपना एक फोटो इंस्टा पर शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया।

COMMENT