नील के शूटिंग सेट पर पहुंची नुरवी, क्युट फोटो हुआ वायरल

Views : 3978  |  0 minutes read

नील नीतिन मुकेश इन दिनों फिल्मों में अपने डिफरेंट किरदारों के लिए चर्चा में रहते हैं। जल्द ही वे प्रभास की फिल्म ‘साहो’ में नजर आएंगे। इन दिनों वे अपनी फिल्म ‘बाईपास रोड’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के सेट से कुछ ​फोटोज जारी हुई हैं जो काफी वायरल हो रही हैं। लेकिन ये फोटोज नील की नहीं बल्कि उनकी बेटी नूरवी की हैं। दरअसल सेट पर अपने पिता से मिलने उनकी चार माह की बेटी पहुंची। इससे एक्साइटेड नील ने खुद अपनी बेटी की फोटो सबके साथ शेयर की।

https://www.instagram.com/p/Bs9gk32AG0C/?utm_source=ig_web_copy_link

नील ने लिखा, ‘आज वो चार महीने की हुई है। आज वो अपने पापा के सेट पर फिल्म ‘बाईपास रोड’ का काम देखने आई हुई है। वो खुद भी पापाराजी को पोज देने में बिजी है।’

गौरतलब है कि इस दौरान नुरवी ब्लू कलर की फ्रॉक में नजर आईं। नुरवी के सिर पर स्टाइलिश हैट भी दिखाई दी। इसके अलावा एक और तस्वीर भी सामने आई है जिसमें नील की गोद में नुरवी नजर आ रही है।

COMMENT