हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद टूट चुकी हैं नेहा, ऐसे बयां किया अपना दर्द

Views : 6638  |  0 minutes read
neha kakkar

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है। बॉक्स आॅफिस पर आने वाली लगभग हर फिल्म में उनका एक हिट सॉन्ग जरूर होता है। लेकिन लगता है उनकी पर्सनल लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। पिछले काफी समय से उनके और एक्टर हिमांश कोहली के बीच की नज़दीकियां हर कहीं चर्चा में थी। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

नेहा और हिमांश ने एक—दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है। इस पर्सनल इंसीडेंट की वजह से नेहा की प्रोफेशनल लाइफ में भी परेशानियां आ रही हैं। सुनने में आया है कि नेहा रियलटी शो इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान सेट पर रो पड़ीं। दरअसल इस शो में एक सिंगर ने जब इमोशनल गाना गाया तो नेहा अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाई और रोने लगी।

neha kakkar

सूत्रों के अनुसार जब वो सेट पर पहुंची थीं तब भी उनका मूड कुछ ठीक नहीं था। आम तौर पर वो सेट पर हमेशा हंसती गुनगुनाती रहती हैं लेकिन इस बार वो काफी उदास लग रही थीं। अपने एक परफेक्ट शॉट के लिए भी नेहा को बार—बार रीटेक्स देने पड़ रहे थे। आखिरकार, उन्होंने कुछ मिनटों के लिए शूटिंग से ब्रेक लेकर खुद को संभाला और फिर एपिसोड की शूटिंग पूरी की।

सिर्फ यही नहीं नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिये अपनी फीलिंग्स फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किए, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि वो काफी परेशान और दुखी हैं। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं। खैर…सब कुछ गंवाकर होश में अब आए, तो क्या किया…

neha kakkar stories

नेहा ने आगे लिखा, मुझे पता है कि अब सब लोग इस बारे में बात करने लग जाएंगे। लोग मुझे जज करेंगे। पता नहीं लोग क्या बोलेंगे। कुछ तो ऐसा भी कहेंगे जो मैंने किया भी नहीं। लेकिन कोई बात नहीं यह सब सुनने की और सहने की मुझे आदत है। नेहा की मन की बात सुनकर उनके फैंस भी काफी निराश हो गए। नेहा और हिमांश की जोड़ी को सभी काफी पसंद करते हैं।

COMMENT