हास्पिटल से डिस्चार्ज हुईं नेहा, देखिए तस्वीरें

Views : 5381  |  0 minutes read
neha and angad

पिछले काफी समय से चर्चा में रही बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने पिछले हफ्ते बेटी को जन्म दिया था। नेहा और उनके पति अंगद बेदी ने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है। शुक्रवार को नेहा को अस्पताल से ड‍िस्चार्ज कर दिया गया। हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए नेहा और अंगद काफी खुश दिखाई दिए। नेहा ने अपनी गोद में मेहर को बड़े प्यार से संभाल रखा था।

neha and angad

सभी फैंस मेहर की पहली झलक देखने के लिए काफी बेताब थे, ऐसे में उसकी पहली तस्वीर दादा बिशन सिंह बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा कि ‘ये छोटी सी प्यारी सी बच्ची अपने दादा के लिए दूसरी लाइफ लाइन है। नेहा और अंगद दोनों के परिवार को ये आशीष मिला है। ये सब मेहर के कारण संभव हुआ। ईश्वर तुम्हें खुश रखे।”

neha and angad

बता दें कि नेहा और अंगद ने इसी साल मई में शादी की थी और उनकी शादी के 6 महीने बाद मेहर का जन्म हुआ। हाल ही में नेहा के अपने मशहूर शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में अपने पति अंगद बेदी को बुलाया था, जहां उन्होने इस बात का खुलासा किया था कि नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने जब उन्होने ये बात अपने माता-पिता को बताई, तो उन्हें बहुत ‘डांट’ पड़ी थी।’

neha and angad

इस दौरान अंगद ने बड़ी ही ईमानदारी और बेबाकी से नेहा के सवालों का जवाब दिया था। अंगद ने ये भी बताया कि नेहा के साथ 7 फेरे लेने से पहले उन्होने तकरीबन 75 महिलाओं को डेट किया है, जिसमें उनसे ज्यादा उम्र की लड़कियां भी शामिल हैं। बता दें कि अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी नेहा अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित थीं।

COMMENT