Navratri Special 2021: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा-सा है नवरात्रि का त्योहार

Views : 9254  |  5 minutes read
Bollywood-Dandiya-Garba-Songs

नवरात्रि के पवित्र त्योहार की शुरुआत हो चुकी है। अगले नौ दिनों तक पूरा देश नवरात्रि के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा। इस त्यौहार में भौगोलिक भी भिन्नता पाई जाती है। देश के अलग-अलग राज्यों में नवरात्रि भिन्न-भिन्न रीति-रिवाजों के साथ मनाई जाती है, लेकिन यह सर्वमान्य है कि कोई भी इसे गुजराती लोगों से बेहतर नहीं मना सकता। नवरात्रि को गरबा या डांडिया रास के साथ स्थानीय लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं। इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा। बॉलीवुड ने भी नवरात्रि में खेले जाने वाले डांडिया और गरबा को कई फिल्मों में शामिल किया हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में गरबा परंपरा की झलकियां दिखाई गई हैं।

नवरात्रि के पहले दिन से ही शुरू हो जाती है गरबा नाइट्स

Navratri के पहले दिन से ही गरबा नाइट्स शुरू हो जाती है। हालांकि, पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इस बार भी कई राज्यों में कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके इतर बॉलीवुड के ऐसे कई गानें हैं, जिन पर आप अपने घर में ही गरबा और डांडिया नाइट्स एंजॉय कर सकते हैं। तो आइए आपको इन गानों के बारे में बताते हैं जिन्हे सुनकर आप खुद को डांडिया खेलने से रोक नहीं पाएंगे…

1. फिल्म – मित्रों

गाना – कमरिया

जैकी भगनानी और क्रतिका कामरा स्टारर फिल्म मित्रों का एक गाना कमिरया भी डांडिया, गरबा नाइट्स पर आधारित है।

 

2. फिल्म – लवयात्रि

गाना – चोगाड़ा

आयुष शर्मा और वरीना हुसैन स्टारर फिल्म लवयात्रि के कई ऐसे गाने हैं जो खास नवरात्रि पर आधारित है। इन्हीं में से एक है चोगाड़ा।

 

3. फिल्म – लवयात्रि

गाना – ढोलिड़ा

फिल्म लवयात्रि में सलमान खान के जीजा आयुष ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में आयुष गरबा डांसर के रोल में है। फिल्म का एक और गाना है जो नवरात्रि पर आधारित है।

 

4. फिल्म – लवरात्रि

गाना – रंगतारी

इस फिल्म का एक और गाना है जो डांडिया नाइट्स के लिए एकदम परफेक्ट है।

 

5. फिल्म – गोलियों की रासलीला राम-लीला

गाना – नगाड़ां संग ढोल बाजे

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रामलीला बॉलीवुड की हिट फिल्मों में शामिल हैं। इस फिल्म का गाना नगाड़ां संग ढोल बाजे हर साल नवरात्रि पर सुना जा सकता है।

 

6. फिल्म – हम दिल दे चुके सनम

गाना – ढोली तारो ढोल बाजे

ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन स्टारर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम में नवरात्रि को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है।

 

7. फिल्म – रईस

गाना – उड़ी उड़ी जाए

शाहरुख खान की फिल्म रईस का गाना उड़ी उड़ी जाए भी आपको गरबा नाइट्स में थिरकने पर मजबूर कर देगा।

 

8. फिल्म – काई पो चे

गाना – शुभारंभ

यह गाना बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक काई पो चे का।

 

9. फिल्म – लगाना

गाना – राधा कैसे ना जले

ये आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान का है। जिसे आमिर और ग्रेसी के बीच फिल्माया गया है।

 

Read Also: बंगाल की इन दो प्रसिद्ध दुर्गा पूजाओं के बारे में कितना जानते हैं आप

COMMENT