विदेशी मीडिया में दौड़ा मोदी करंट, पुतिन-ट्रंप को छोड़ PM मोदी बने दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स

Views : 4209  |  0 minutes read

2014 में चली मोदी लहर 2019 तक आते-आते मोदी करंट बन चुकी है। यह सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि विदेशी मीडिया से लेकर नामचीन मैगजीन इस बात को पुख्ता कर रही है। हाल में ब्रिटिश हेराल्ड नामक मैगजीन ने 2019 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के लिए एक पोल किया।

पोल में शामिल 25 से ज्यादा हस्तियों में से जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पसंद बताया। पोलिंग के लिए मोदी के अलावा इस लिस्ट में व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग जैसे अंतराष्ट्रीय नेताओं के नाम भी शामिल थे।

मैगजीन के एक्सपर्ट्स पैनल ने 25 नामों में से सबसे ताकतवर शख्स के लिए 4 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया जिसमें से एक नाम चुना गया।

वोटिंग कैसे हुई ?

मैगजीन के लिए वोटिंग के लिए एक खास तरह की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया। ब्रिटिश हेराल्ड ने अपनी वेबसाइट पर एक पोल करवाया जिसमें सभी रीडर्स अपना वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) बनाकर वोट करना था।

पीएम मोदी को मिले सबसे ज्यादा वोट

पोलिंग खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र को सबसे ज्यादा 30.9 फीसदी वोट मिले जिसके बाद दूसरे नंबर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रहे जिन्हें 29.9 फीसदी लोगों ने ताकतवर माना।

इसके अलावा 21.9 फीसदी वोट के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीसरे नंबर पर तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 18.1 फीसदी वोट के साथ चौथे नंबर पर रहे।

मैगजीन ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम लेने के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है। ब्रिटिश हेराल्ड मैगजीन का यह अंक 15 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

COMMENT