अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा महिला एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में भारत की अनुभवी तेज झूलन गोस्वामी ने फिर इतिहास रच दिया है।
झूलन गोस्वामी ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 218 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज है और वे वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है। यही नहीं वह सबसे अधिक समय तक शीर्ष स्थान पर रहने के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई हैं।
महिला क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार झूलन ने दो स्थान की छलांग लगते हुए सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के परिणामस्वरूप उनको यह पुरस्कार मिला है।
BREAKING: India pacer @JhulanG10 is back at No.1 in the latest @MRFWorldwide ICC Women’s ODI Player Rankings for bowlers!
Details ⬇️https://t.co/8j4xOTo906 pic.twitter.com/clP55hUc6W
— ICC (@ICC) March 4, 2019
भारत की एक और तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। शिखा 12 स्थान की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। नौ साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि वनडे रैंकिंग में भारत की दो गेंदबाज शीर्ष-5 में शामिल हों।
इससे पहले 2010 में झूलन और रूमेली धर शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रही थीं।
मौजूदा आईसीसी महिला चैंपियनशिप में 837 रन के साथ सबसे सफल बल्लेबाजी में मिताली राज एक स्थान आगे बढ़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। स्मृति मंधाना पहले स्थान पर कायम हैं। जेम्मिहा रोड्रिगेज 10 स्थान आगे बढ़ते हुए 49वें स्थान पर पहुंच गई हैं। पूनम यादव को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है। वह 64वें नंबर पर आ गई हैं। दीप्ति शर्मा 17वें और हरमनप्रीत कौर 20वें नंबर पर ही हैं।
सबसे अधिक दिनों तक शीर्ष स्थान पर रहने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के पास एक रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। झूलन को पहले स्थान पर अभी तक 1873 दिनों का राज है।
आईसीसी के शीर्ष स्थान पर सबसे अधिक समय तक काबिज रहने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के नाम है। कैथरीन 2113 दिनों तक पहले स्थान पर रही थीं।
अब झूलन के पास मौका है क्योंकि वे इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी नजदीक पहुंच गई है।
ये रिकॉर्ड है झूलन के नाम
झूलन गोस्वामी ने 166वें मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलें मैच में सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट करके अपना 200वां विकेट लिया।
वे एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर है। उन्होंने 9 मई, 2017 को ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का रिकॉर्ड तोड़कर यह उपब्धि अपने नाम की।
ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं।
उन्होंने आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का लगभग एक दशक पुराना रिकार्ड तोड़ा था। झूलन ने 2002 में पदार्पण किया था।
उन्हें 2007 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर भी चुना गया।
1991 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कपिल देव ने भी 200 विकेट लेकर पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे।
यही नहीं वे अब तक 300 से अधिक विकेट लेने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली महिला है।
जीवन परिचय
झूलन निशित गोस्वामी का जन्म 25 नवम्बर, 1982 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के गांव चकदा में हुआ। इन्हें ‘नादिया एक्सप्रेस’ के नाम से भी जाना जाता है।
उन्होंने 2002 से भारतीय महिला टीम में अपना क्रिकेट सफर शुरू किया।
वर्ष 2010 में उन्हें भारत सरकार ने ‘अर्जुन पुरस्कार’ से नवाजा था।
वर्ष 2012 में इन्हें ‘पद्मश्री अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है।