अगर बर्फ के मजे लेने हों तो आपको इस समय अपना बैग पैक कर केरल निकल जाना चाहिए

Views : 5215  |  0 minutes read

क्यों हैरान हो गए ना, हां सच में अगर आपको सर्दी और बर्फ के असली मजे लेने है तो इस समय आपको केरल जाना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि सुबह सुबह ऐसी बातें क्यों तो पहले आप इन तस्वीरों को देख लो।

 

जी हां ये है कश्मीर या काठमांडू नहीं बल्कि केरल के मुन्नार की वादियां हैं, जहां इस समय तापमान माइनस 3 से 4 के बीच चल रहा है। यहां चारों तरफ बर्फ की सी चादर बिछ गई है जहां ना तो गाड़ियों का धुआं है और ना ही कोई घुटनों तक की बर्फ।

यहां चाय के बगानों में दूर दूर तक सफेद बर्फ की चादर देखी जा सकती है इतना ही नहीं कुछ इलाकों में ताजा बर्फबारी भी हुई है जो कि अपने आप में एक अजूबा है। अमूमन केरल जैसे गर्म और नम इलाकों में बर्फबारी नहीं होती है।

वैसे तो मुन्नार दुनिया की खूबसूरत जगहों में से एक है और यहां 12 महीने ही पर्यटकों की भीड़ रहती है लेकिन क्रिसमस से लेकर अब तक यहां पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है। यहां के होट्ल्स और लॉज खचाखच भरे पड़े हैं और लोग ज्यादा से ज्यादा समय यहां बिताकर सर्दियों के मजे लेना चाहते हैं।

मुन्नार के एक छोटे से गांव मीसापुलिमाला से उगता सूरज देखने के लिए रिकॉर्ड पर्यटक जमा हुए। इसके अलावा माटूपेट्टी, कोलूकुमलाई में भी पर्यटकों की बड़ी तादाद देखी गई है।

इस साल केरल में आई बाढ़ के कारण मुन्नार की ट्यूरिज्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ लेकिन इस मौसम में पर्यटकों की बाढ़ आने से इस जगह को फिर से नया जीवन मिल गया है और उन्हें भी जिनके लिए हम जैसे घुम्मकड़ लोग ही सबकुछ हैं।

COMMENT