आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को जो पेशकश की थी उसे लेकर अब उन्हें खूब ट्रॉल किया जा रहा है। टिम पेन ने रोहित से कहा था कि आईपीएल में मुझ पर रॉयल्स और इंडियंस ने बोली लगाई थी अगर तुम मुझे छक्का मारोगे तो मैं मुंबई की तरफ से खेलना पसंद करूंगा। रोहित शर्मा ने पेन को जवाब देते हुए कहा था कि तुम इस मैच में शतक मार के बताओ तो मैं अपने टीम प्रबंधन से बात करूंगा कि वो तुम्हें खरीद लें। बस फिर क्या था पेन तो इस मैच में रोहित की शर्त पूरी नहीं कर पाए मगर मुंबई इंडियंस उन्हें ट्रॉल करने उतर गई और उनके नाम का ये पोस्टर ट्विटर पर शेयर कर दिया।
”If he (Paine) gets a hundred here, I will put in a word about him to my boss at Mumbai Indians and we'll buy him. Looks like he's a fan of Mumbai." – @ImRo45
Tim Paine: c Pant b Jadeja – 26 (67) #CricketMeriJaan #AUSvIND pic.twitter.com/c36xdjZRYW
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 29, 2018
मेलबर्न टेस्ट में संघर्ष कर रही आॅस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन मैच की दोनों पारियों में ही कोई खास कमाल नहीं कर पाए और उन्होनें क्रमश: 22 और 26 रनों की पारियां खेली है।
"We'll learn a new word today – 'temporary' captain."
Australian skipper Tim Paine is in the middle and Rishabh Pant is having some fun behind the sticks!#CricketMeriJaan #AUSvIND
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 29, 2018
बता दें कि ट्विटर पर आज टिम पेन ‘टेंपररी कैप्टन’ के नाम से ट्रैंड कर रहे हैं और ये नाम उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दिया है। एक यूजर ने तो उन्हें ‘द एक्सीडेंटल कैप्टन’ का नाम तक दे डाला।