LOL: मुंबई इंडियंस ने किया टिम पेन को ऐसे ट्रॉल

Views : 2861  |  0 minutes read

आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को जो पेशकश की थी उसे लेकर अब उन्हें खूब ट्रॉल किया जा रहा है। टिम पेन ने रोहित से कहा था कि आईपीएल में मुझ पर रॉयल्स और इंडियंस ने बोली लगाई थी अगर तुम मुझे छक्का मारोगे तो मैं मुंबई की तरफ से खेलना पसंद करूंगा। रोहित शर्मा ने पेन को जवाब देते हुए कहा था कि तुम इस मैच में शतक मार के बताओ तो मैं अपने टीम प्रबंधन से बात करूंगा कि वो तुम्हें खरीद लें। बस फिर क्या था पेन तो इस मैच में रोहित की शर्त पूरी नहीं कर पाए मगर मुंबई इंडियंस उन्हें ट्रॉल करने उतर गई और उनके नाम का ये पोस्टर ट्विटर पर शेयर कर दिया।

 

 

मेलबर्न टेस्ट में संघर्ष कर रही आॅस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन मैच की दोनों पारियों में ही कोई खास कमाल नहीं कर पाए और उन्होनें क्रमश: 22 और 26 रनों की पारियां खेली है।

बता दें कि ट्विटर पर आज टिम पेन ‘टेंपररी कैप्टन’ के नाम से ट्रैंड कर रहे हैं और ये नाम उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दिया है। एक यूजर ने तो उन्हें ‘द एक्सीडेंटल कैप्टन’ का नाम तक दे डाला।

COMMENT