मुकेश अंबानी से ज्यादा सैलरी पाते हैं उनकी कंपनी के ये कर्मचारी और रिश्तेदार!

Views : 4409  |  4 minutes read
chaltapurza.com

यह जानकारी भले ही आपको चौंकाने वाली लग सकती है, लेकिन सच यही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के ओनर और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की सैलरी से ज्यादा सैलरी कंपनी में उनके कई कर्मचारियों और रिश्तेदारों की है। मुकेश ने लगातार 11वें साल अपनी सैलरी को बढ़ाया नहीं है, वहीं कंपनी के बोर्ड में मौजूद उनके रिश्तेदारों की सालाना सैलरी में बड़ा इजाफ़ा किया गया है। उनकी पत्नी नीता अंबानी को मिलने वाली सैलरी में भी बढ़ोतरी की गई है। ये जानकारी कंपनी द्वारा जारी किए गए वित्तीय परिणामों में सामने आई।

chaltapurza.com

मुकेश अंबानी की 2008-09 से नहीं बढ़ी सैलरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी ने शुक्रवार को अपने वित्तीय परिणामों को जारी किया। इसके अनुसार कंपनी को वित्त वर्ष में सात फीसदी ज्यादा मुनाफा हुआ था। वहीं उनके टेलीकॉम उत्पाद जियो कम्यूनिकेशन की आय में भी 44 फीसदी का उछाल आया है। वर्ष 2008-09 से मुकेश अंबानी की सैलरी में किसी तरह का कोई इजाफ़ा नहीं हुआ है। कंपनी द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज भी उनकी सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपए है। इसमें कमीशन, अलाउंस, अन्य लाभ आदि शामिल किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक़, मुकेश को वर्ष 2018-19 में 4.45 करोड़ रुपए बतौर सैलरी और अलाउंस के तौर पर कमीशन 9.53 करोड़ रुपए, अन्य लाभ 31 लाख रुपए और रिटायरमेंट लाभ के तौर पर 71 लाख रुपए मिले थे।

मुकेश से उनके रिश्तेदारों की सैलरी ज्यादा

रिलायंस इंडस्ट्रीज हेड मुकेश अंबानी के दो रिश्तेदार भी कंपनी के बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक हैं। निखिल मेसवानी और हितल मेसवानी की सालाना सैलरी 20.57 करोड़ रुपए हो गई है। वर्ष 2017-18 में इन दोनों भाइयों को 19.99 करोड़ रुपए, वर्ष 2016-17 में 16.58 करोड़ रुपए, वर्ष 2014-15 में 12.03 करोड़ रुपए सैलरी मिली थी। वहीं वर्ष 2015-16 में निखिल को 14.42 करोड़ और हितल को 14.41 करोड़ रुपए सैलरी बतौर सैलरी मिले थे।

नीता अंबानी और अन्य लोगों की सैलरी में भी ग्रोथ

रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी के एग्जिक्यूटिव निदेशक पी एमएस प्रसाद और रिफाइनरी के मुख्य अधिकारी पवन कुमार कपिल की सैलरी में भी पिछले साल के मुकाबले इस साल बढ़ोतरी देखने को मिली है। इन दोनों सैलरी क्रमशः 10.01 करोड़ और 4.17 करोड़ रुपए हो गई है। कंपनी की गैर-कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी और एसबीआई की पूर्व चेयरपर्सन अरूंधति भट्टाचार्य को मिलने वाले कमीशन और फीस में भी इजाफा किया गया है। नीता अंबानी को कमीशन के तौर पर 1.65 करोड़ रुपए और सात लाख रुपए सिटिंग फीस के तौर पर मिले।

वहीं, अरूंधति भट्टाचार्या को 75 लाख रुपए बतौर कमीशन और सात लाख रुपए बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए मिले थे। मुकेश अंबानी की कंपनी के बोर्ड में अन्य गैर-पूर्णकालिक निदेशकों में दीपक सी जैन, शुमित बैनर्जी, मानसिंह एल भक्ता, अदिल जैनुलभाई, योगेंद्र पी त्रिवेदी और रमिंदर सिंह गुजराल भी शामिल हैं। इनकी सैलरी में भी अच्छा ख़ासा इजाफ़ा हुआ।

Read Also: इंडियन आर्मी की मदद से करगिल के ‘शेरशाह’ बनेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

COMMENT