कौन हैं प्रियंका गांधी की सास मौरीन वाड्रा जिनको ईडी ने लपेटे में ले लिया है !

Views : 6344  |  0 minutes read

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन की राजनीतिक एंट्री होते ही उनके पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी का कहर टूट पड़ा। रॉबर्ट पिछले एक हफ्ते से ईडी के सामने सवालों के जवाब देने के लिए हाजिरी लगा रहे हैं।

दिल्ली के बाद अब रॉबर्ट को आज अपनी मां मौरीन वाड्रा के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जयपुर दफ्तर में पेश होकर अपनी सफाई देनी है। ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि क्या बेटे के लिए मां साथ घूम रही है या मामला कुछ और है।

ईडी का कहना है कि रॉबर्ट जिस बीकानेर लैंड डील मामले में फंसे हुए उसमें उनकी मां के तार भी जुड़ रहे हैं। ईडी ने कहा कि रॉबर्ट की मां मौरीन वाड्रा स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर पद पर रही है और यह वो ही कंपनी है जो बीकानेर लैंड डील में शामिल थी। कंपनी पर आरोप है कि इसने 69 हेक्टेयर जमीन 72 लाख में खरीदी औऱ भारी मुनाफे के साथ 5.15 करोड़ में बेच दी।

स्कॉटलैंड की निवासी हैं मौरीन

रॉबर्ट वाड्रा के पिता और मौरीन के पति राजेंद्र वाड्रा मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले थे और इनका पीतल का कारोबार था। मौरीन वैसे स्कॉटलैंड की रहने वाली थी। शादी के कुछ समय बाद ही रॉबर्ट के माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए।

मौरीन वाड्रा ने शादी के बाद कुछ समय तक दिल्ली के एक प्लेस्कूल में टीचर की नौकरी भी की। मौरीन के दो बेटे हैं बड़े भाई रिचर्ड वाड्रा जो कि एक्सपोर्ट का बिजनेस करते थे ने 2003 में मुरादाबाद में ही कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

रॉबर्ट भाई की मौत से काफी पहले अपने पिता और भाई से अलग हो गए थे। इसके लिए रॉबर्ट ने बकायदा नोटिस जारी कर इसकी जानकारी सभी को दी।

इसके अलावा रॉबर्ट की बहन की 2001 में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई औऱ पिता राजेंद्र वाड्रा ने भी 2009 में दिल्ली में आखिरी सांस ली।

COMMENT