ईपीएफओ से जून में 12.83 लाख ग्राहक जुड़े, पहली बार 8 लाख से ज्यादा सामाजिक सुरक्षा के दायरे में शामिल

Views : 1863  |  3 minutes read
EPFO-June-Data

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ का हाल में प्रोविजनल पेरोल डाटा जारी किया गया। इसमें संगठन से जून महीने में जुड़े नए ग्राहकों का लेखा-जोखा दिया गया है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इसको लेकर कहा कि ईपीएफओ का यह डाटा जून 2021 के दौरान 12.83 लाख शुद्ध पेरोल परिवर्धन के बढ़ते रुख की ओर संकेत करता है। केंद्रीय मंत्रालय ने कहा कि महीने-दर-महीने डाटा के विश्लेषण से पता चलता है कि इस साल मई के मुकाबले जून महीने में ईपीएफओ के शुद्ध ग्राहकों में 5.09 लाख का अतिरिक्त इजाफा दर्ज किया गया है।

जून में नई महिला ग्राहकों की कुल संख्या 2.56 लाख रही

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने आगे बताया कि जून में जोड़े गए कुल 12.83 लाख शुद्ध ग्राहकों में से करीब 8.11 लाख पहली बार ईपीएफ योजना की सामाजिक सुरक्षा कवरेज के तहत आए हैं। मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान करीब 4.73 लाख ग्राहक ईपीएफओ के तहत आने वाले संस्थानों में नौकरी बदलकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से बाहर निकल गए थे, लेकिन ये फिर ईपीएफओ में शामिल हो गए। वहीं, संगठन द्वारा जारी डाटा के लिंग-वार विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई कि जून में नई महिला ग्राहकों की कुल संख्या 2.56 लाख रही, जो मई 2021 के मुकाबले लगभग 79 हजार अधिक है।

Read Also: जायडस कैडिला की ‘जायकोव-डी’ को दूसरी स्वदेशी वैक्सीन के तौर पर मिली मंजूरी

COMMENT