इन दिनों हर कहीं एथिनिक वीयर्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं। खास तौर पर दीपिका पादुकोण की शादी के बाद से ही ज्यादातर लोग उनके स्टाइल को कॉपी करने में लगे हैं। वैसे ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी लुक को कम्पलीट करने के लिए हम उसके साथ परेफक्ट एसेसरीज़ और मैंचिंग फुटवियर्स का भी खयाल रखें।फुटवियर्स की बात चली ही है तो बता दें कि इस मामले में भी इन दिनों लोगों की चॉइस में काफी बदलाव आया है।
एथिनिक वीयर्स के साथ पहले जहां हाई हील्स और स्टेलेटोज ही ट्रेंड में रहते थे वहीं आजकल महिलाओं के बीच मोजरी काफी पसंद की जा रही है। खासकर शादी के इस सीजन में बाजार में आई नई मोजरियां गर्ल्स और लेडीज का काफी ध्यान खींच रही हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ खास मोजरी डिजाइन्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें देखकर आप हाई हील्स को भूल जाएंगी :
लेदर मोजरी
आम मोजरी डिजाइन से हटकर लैदर मोजरी इन दिनों लड़कियों को काफी आकर्षित कर रही है। आप इसे पार्टी के साथ कैजुअल ओकेजन्स में भी पहन सकती हैं। ये मोजरी ज्यादातर ब्राउन रंग में मिलती है। बता दें कि नई-नवेली दुल्हन दीपिका पादुकोण भी शादी के बाद इसी मोजरी को पहने नजर आईं थीं।
एथनिक मल्टीकलर्ड मोजरी
ये मोजरी आपको वेलवेट और कॉटन दोनों तरह के मटीरियल में मिलती है। खास बात यह है कि ये मल्टीकलर्ड होती हैं, इसलिए इसे किसी भी ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। इसकी डिजाइन्स भी काफी आकर्षक होती हैं।
राजस्थानी वर्क सिंथेटिक और पार्टी वीयर मोजरी
सिंथेटिक मोजरी देखने में काफी ब्राइट और खूबसूरत लगती हैं। आप इसे किसी भी ट्रडिशनल मौके या त्योहार पर पहन सकती हैं। वहीं राजस्थानी वर्क के साथ बहुत सी पार्टी वीयर माजरी भी मार्केट में आसानी से मिल जाती है। जिसमें लाइट और हैवी दोनों तरह का वर्क आपको मिल सकता है।
जयपुरी वर्क मोजरी
अगर आपको कम बजट में एथनिक मोजरी चाहिए तो ऐसे में जयपुरी मोजरी एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस पर बहुत बारीकी से एम्ब्रॉइडरी होती है, जो कि काफी अलग और खूबसूरत लुक देता है। ये मोजरी आरामदायक होने के साथ—साथ किफायती भी होती है।