ऐसा रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज नहीं बनाना चाहेगा जो सिराज ने बनाया!

Views : 2628  |  0 minutes read

भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वनडे डेब्यू करने वाले हैदराबादी पेसर मोहम्मद सिराज ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना डाला। दरअसल सिराज ने अपने डेब्यू मैच में 10 ओवरों में 76 रन दे डाले और वो सबसे ज्यादा पिटाई खाने वाले डेब्यूटेंट की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं। सिराज को इस मैच में विकेट तक नहीं मिला और आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उन्हें जमकर लूटा। सिराज से पहले कर्षण घावरी के नाम 11 ओवरों में 85 रन देने का रिकॉर्ड है। 1975 में खेले गए उस मैच में 60 ओवरो का खेल हुआ था और एक बॉलर 11 ओवर फैंक सकता था।

टी-20 डेब्यू मैच में भी यही रिकॉर्ड बनाया

सिराज ने पिछले साल ही टी 20 में अपना डेब्यू किया था जहां उन्होनें अपने 4 ओवरों में 53 रन दे डाले और टी 20 डेब्यू में सबसे ज्यादा पिटाई खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। सिराज से पहले जोगिंदर शर्मा नंबर 1 स्थान पर है जिन्होनें 2007 के टी 20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन दे डाले थे और वो उनका डेब्यू मैच था।

COMMENT