लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में अपने बॉयफ्रेंड के साथ मॉडल पूनम पांडे गिरफ्तार

Views : 3812  |  3 minutes read

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर आरोप है कि लॉकडाउन होने के वावजूद भी बिना कोई कारण के वह मुंबई के मरीन ड्राइव के पास अपनी कार में घूम रहे थे। इस मामले में पुलिस ने उनकी इस बीएमडब्ल्यू कार को भी जब्त कर लिया है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार कर किया मामला दर्ज

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मृत्युंजय हीरेमठ ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पूनम पांडे व उनके बॉयफ्रेंड सैम अहमद बॉम्बे को लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Read more: शाहरुख की वेब सीरीज ‘बेताल’ का सामने आया फर्स्ट लुक, इस दिन होगी रिलीज

अपने बॉयफ्रेंड के साथ खुले में घूम रही थी पूनम

मीडिया रिपोर्टस व पुलिस के अनुसार एक्ट्रेस पूनम पांडे अपने बॉयफ्रेंड सैम अहमद के साथ लॉकडाउन के वावजूद घूम रही थी और दोनों को उनकी कार बीएमडब्ल्यू में मरीन ड्राइव के पास घूमते हुए पुलिस ने अरेस्ट किया था।

बोल्ड वीडियो व तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं पूनम पांडे

गौरतलब है​ कि मॉडल व एक्सट्रेस पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटो व वीडियो की वजह से ज्यादातर चर्चाओं में बनी रहती हैं और वह इन्हें फैंस के लिए शेयर भी करती हैं। इसके अलावा पूनम कई बार अपने बयानों की वजह से भी विवादों में रहती हैं।

COMMENT