ये खबर पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे। रविवार को पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली का दिल्ली में अंतिम संस्कार हुआ। दिल्ली के निगमबोध घाट पर हुए उनके अंतिम संस्कार में चोर घुस गए। अंतिम संस्कार में शामिल हुए भाजपा सांसद बाबुल सुप्रीयो और पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारवाला सहित 11 लोगों के मोबाइल शमशान घाट से चोरी हो गए।
अंतिम संस्कार से आने के बाद बाबुल सुप्रीयो ने अपना मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस को लिखवाई। वहीं पतंजलि के प्रवक्ता तिजारावाला ने सोमवार को ट्विट मोबाइल की फोटो, उसकी लोकेशन और आईएमईआई नंबर भी शेयर किया। पुलिस ने बताया कि बाबुल सुप्रियो समेत पांच अन्य लोगों ने जेटली के अंतिम संस्कार से मोबाइल चोरी होने की शिकायत की है।
जेटली जी के अंतिम सफर में हमारे फोन भी अंतिम प्रणाम कर गए’
पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के अंतिम संस्कार में मोबाइल फोन का गायब होना ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है। पंतजलि के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा कि मन के साथ जब सब आधुनिक भारत के प्रखर व्यक्तित्व अरुण जेटली जी को अंतिम प्रणाम कर रहे थे, तब ये फोटो जिस मोबाइल से लिया गया वह फोन भी मुझे अंतिम प्रणाम कर गया। दुखद है कि निगमबोध घाट में मेरा, सांसद बाबुल सुप्रियो और 9 अन्य लोगों के फोन चोरी हो गए।
Kind attn. @DelhiPolice
दिल्ली पुलिस वाले बाबू मेरा फोन दिला दो..!
अभी मेरे चोरी किए गए फोन में 3.11 बजे वोडाफोन का सिम डाला गया है। स्क्रीन शाट में देख लो।
मैंने आपको फोन की लोकेशन आदि सब भेज दी है।
कृपया देश की राजधानी की पुलिस की गरिमा बनी रहे..इसी अपेक्षा के साथ@ANI https://t.co/r5rvf2oRcT pic.twitter.com/JGP97peDw1
— Tijarawala SK 🇮🇳 (@tijarawala) August 26, 2019