टोल फ्री नहीं हुआ तो विधायकजी हुए नाराज, गाड़ी टोल पर ही खड़ी करके चल दिए

Views : 4004  |  0 minutes read

नेताजी हैं ऐसे कैसे फ्री नहीं होगा…बस, इसी टशन के कारण एक नेताजी ने टोल पर लम्बे समय तक सभी को परेशान कर दिया, इतना ही नहीं टोल कर्मचारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया। हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश की एक घटना की, जहां एक एमएलए ने टोल फीस दिए बगैर जाने से रोकने पर टोल प्लाजा पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर दी।

देंदुलुरु के विधायक चिंतामणिनि प्रभाकर जब एक टोल से गुजर रहे थे तो उन्होंने बिना टोल फीस दिए गाड़ी को आगे ले जाने को कहा। लेकिन टोल के कर्मचारियों ने गेट खोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद विधायक ने अपनी गाड़ी टोल प्लाजा पर ही लगा दी। यही नहीं उन्होंने टोल गेट पर मौजूद कर्मचारियों के खिलाफ मंगलागिरि पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मंगलागिरी ग्रामीण के इंस्पेक्टर एल वीरा नाईक का कहना है कि मंगलवार सुबह विधायक चिंतामणिनि गुंटूर की ओर जा रहे थे। उनकी कार पर ना तो नंबर प्लेट थी ना ही सरकार की ओर से जारी ऑफिशल एमएलए स्टिकर इस पर लगा हुआ था। जब उनकी कार खाजा टोल गेट पर पहुंची तो ड्राइवर ने वीआईपी और वीवीआईपी की फ्री लेन से निकलने की कोशिश की।

टोल के फ्री पास लेन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने विधायक के ड्राइवर को ऐसा करने से रोका और उन्हें पेड लेन के जरिए टोल पार करने के निर्देश दिए। टोल कर्मियों के बर्ताव से बिफरे विधायक प्रभाकर अपनी कार से उतर गए और कहासुनी होने लगी। कुछ मिनटों तक चले वाद-विवाद के बाद प्रभाकर ने अपनी कार टोल पर ही छोड़ दी और अपने परिवार के साथ एक आरटीसी (सड़क परिवहन निगम) बस पर सवार होकर आगे के लिए रवाना हुए।

COMMENT