लॉकडाउन में घर रह रही टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने की आत्महत्या, बताई यह वजह

Views : 4131  |  3 minutes read

क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल आदि में काम कर चुकी टीवी जगत की अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। अभिनेत्री लॉकडाउन के बाद से ही अपने घर इंदौर आ गई थी। परिजनों व पुलिस के अनुसार प्रेक्षा कई दिनों से लॉकडाउन में परेशान चल रही थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानें, क्या है यह पूरा मामला

लॉकडाउन के बाद से ही अवसाद में थी एक्‍ट्रेस

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टीवी एक्‍ट्रेस प्रेक्षा मेहता कई दिनों से तनाव में थी और लॉकडाउन की वजह से मुंबई से अपने घर इंदौर में लौट आई थी। परिजनों व पुलिस के अनुसार अभिनेत्री को ऐसा लग रहा था कि कोरोना संकट व लॉकडाउन की वजह से उसे अब मुंबई में काम मिलना मुश्किल हो जाएगा इसलिए वह अपने करियर को लेकर बहुत तनाव में थी।

मरने से पहले लिखा यह मैसेज

मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या से ठीक पहले अभिनेत्री प्रेक्षा ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट की स्टोरी पर एक मैसेज शेयर किया था। इस मैसेज में उन्होंने लिखा कि ‘ सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना।’ प्रेक्षा टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियलों व थिएटर में काम कर रही थी।

COMMENT