MG Hector की पहली SUV के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज, भारत में आज से बुकिंग शुरू

Views : 3246  |  0 minutes read

ब्रिटिश कंपनी मोरिस गैराजेज भारत में पहली बार एक शानदार एसयूवी MG Hector लांच करने जा रही है, जिसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि यह देश की पहली इंटरनेट SUV होगी। पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता वाला इंजन इसमें लगा है।

इसके अलावा डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया गया है। एसयूवी के शानदार फीचर्स के साथ MG Motor में आपको पहली बार OTA अपडेट के साथ इंटरनेट मिलेगा जो फिलहाल 4G स्पीड देगा। वहीं पूरी एसयूवी में एक भी बटन नहीं है, सभी फीचर्स को वॉयल कमांड से ऑपरेट किया जा सकेगा।

शुरूआती दौर में कंपनी देश भर में 120 टच प्वाइंट्स ही लगाने की योजना बना रही है, लेकिन आगे इन्हें बढ़ाया जाएगा। आखिर में अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बारे में अभी कोई जानकारी दी नहीं है। लेकिन जानकारों का कहना है कि इस एसयूवी की कीमत 15 से 18 लाख रुपये तक हो सकती है।

ये मिलेंगे फीचर्स –

फाइव सीटर एसयूवी, LED हेडलैंप, डे लाइट्स, डुअल टोन मशीन एलॉय व्हील, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, 10.4 इंच का टचस्क्रीन, फ्लोटिंग लाइ​ट टर्न इंडिकेटर्स।

COMMENT