Merry Christmas 2019: क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश

Views : 4630  |  0 minutes read

25 दिसंबर को हर साल दुनियाभर में किसमस का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। क्रिसमस ईसाई धर्म का बड़ा और प्रमुख त्योहार होता है। क्रिसमस सेलिब्रेशन में  लोग अपनों के साथ गिफ्ट्स, चॉकलेट्स, स्वीट्स के साथ अपना प्यार बांटते है। इस बेहद खास दिन की धूम दुनियाभर में देखने को मिलती है। इस दिन पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को संदेश भेजकर दें बधाई।

“वेल विशर बन कर कोई आएगा,
सारी विशिज तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जाएगा!”
Merry Christmas

“सबके दिलों में हो सभी के लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
क्रिसमस में हम सब करें Welcome”

“इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!”

“रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!”
Merry Christmas

“लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!”
Merry Christmas

“चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है,”
Merry X Mas 2019

“खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह”
Merry Christmas

“क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
Santa Clause आये आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!”
Merry Christmas

“प्रभु इशु का पवित्र पर्व,
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का,
अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,”
Merry Christmas

“क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस ख़ुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस 2019 की शुभकामनायें”

COMMENT