पर्सनैलिटी निखारना कौन नहीं चाहता है लेकिन पर्सनैलिटी निखारने के मामले में किए जाने वाले तरीकों को आजमाने में अक्सर पुरुषों को आलसी कहा जाता है। अगर आप वाकई में अपनी पर्सनैलिटी में निखार लाना चाहते हैं तो बाहरी खूबसूरती पर ध्यान देना शुरू करें।
चेहरा, बाल, ये सब आप ध्यान देने वाली कैटेगरी में शामिल कर सकते हैं। इन सभी का एक साथ ख्याल रखने के लिए आपको अपनी स्किन का ध्यान रखने के साथ-साथ समय पर उसकी ग्रूमिंग करवाना भी जरूरी है।
बालों में शैंपू नहीं करना
पुरुषों में यह देखा गया है कि वो बालों में बहुत कम शैंपू करते हैं। अगर करते भी हैं तो गलत शैंपू इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बालों की चमक बरकरार रखने के लिए हर दो दिन बाद शैंपू और कंडीशनर करते रहना चाहिए।
शेविंग करना बिना क्रीम लगाए
हर काम में जल्दबाजी करना पुरूषों की फितरत का हिस्सा है। ऐसे में कई बार वो बिना शेविंग क्रीम का इस्तेमाल किए ही शेविंग कर लेते हैं। सूखे चेहरे पर रेजर घुमाने से कट्स लगने का खतरा बढ़ जाता है। जब भी शेविंग करें हमेशा चेहरे पर पहले शेविंग क्रीम लगाएं।
ट्रिम ना करना
आजकल पुरूष हों या लेडीज़ हर कोई अपनी स्किन को लेकर सीरियस रहते हैं पुरुष भी आजकल अपनी बीयर्ड को लेकर काफी एक्सपेरीमेंट्स करते रहते हैं ऐसे में कभी-कभार केयर ना करने की वजह से दाढ़ी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे आपका पूरा लुक बिगड़ा हुआ दिखाई देने लगता है। बीयर्ड को मेंटेन करने के लिए समय-समय पर ट्रिम जरूर करना चाहिए।
सफेद बाल तोड़ना
सफेद बाल आजकल उम्र देख कर नहीं आते हैं ऐसे में न्यूट्रिशन या प्रोटीन की कमी से सफेद बाल आना स्वभाविक है। कम उम्र में सफेद बालों आने को लेकर हर कोई चिंतित रहता है ऐसे में कुछ लोग उन्हें हाथों से सीधा तोड़ने लग जाते हैं जो कि खतरनाक है।
हेयर जेल लगाना
बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए अक्सर पुरुष जेल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन गीले बालों में जेल लगाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। गीले बालों में जेल लगाने से बालों में रूखापन आता है।