नए ट्रैफिेक रूल्स हुए लागू तो सोशल मीडिया पर मीम्स की आ गई बाढ़

Views : 7903  |  0 minutes read

मोदी सरकार ने 1 सिंतबर 2019 से पूरे देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया है। ये तो आपको पता ही होगा कि अब जुर्माने की रकम 20 गुणा तक बढ़ गई है। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद अलग—अलग शहरों में चालान कटने की खबरें भी आने लगी है। चालान कटने के सभी केसेज दिलचस्प हैं और हर केस वायरल भी हो रहा है। जुर्माने की आसमान छू रही कीमतों को लेकर बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी बयां कर रहे हैं।

वहीं ऐसे में जुर्माने और चालान से जुड़े जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई है। व्हाटसअप, ट्विटर और फेसबुक सभी जगह ऐसे जोक्स और मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग ट्रैफिेक व्यवस्था को लेकर कई तंज भी कस रहे हैं।

ट्रैफिक नियमों और चालान पर बने इन मीम्स को देखकर आप भी हंस—हंसकर लोट—पोट हो जाएंगे। देखिए कुछ रोचक मीम्स और जोक्स—

 

https://twitter.com/ChiraagGumsum/status/1166978091224313856

COMMENT