Meizu ने लांच कर रही है तीन स्मार्टफोन्स, जानिए इनके बारे में सबकुछ

Views : 2065  |  0 minutes read
Meizu-16X

काफी समय से लाइमलाइट से बाहर रहने वाली चीनी मोबाइल कंपनी Meizu अब भारत में नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। कंपनी एक साथ तीन स्मार्टफोन भारत में रीलीज करने जा रही है।

आपको बता दें कि कंपनी रिलायंस जियो के साथ किसी तरह का ऑफर भी अपने कस्टमर्स को दे सकती है। हम आपको आज इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं।

कंपनी लांच कर रही है ये तीन स्मार्टफोन-

Meizu M16

Meizu M6T

Meizu 16X.

आइए एक एक करके जानते हैं इन स्मार्टफोन में क्या खास दिया जा रहा है।

Meizu M16

Meizu M16
Meizu M16

6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9

क्वॉल्कॉम का टॉप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845

6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी

8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी

डुअल रियर कैमरा

एक लेंस 12 मेगापिक्सल, दूसरा 20 मेगापिक्सल

20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

Android 8.1 Oreo बेस्ड कंपनी के कस्टम Flyme OS पर

बैटरी 3,010mAh, फास्ट चार्जिंग

Meizu M6T

Meizu M6T
Meizu M6T

5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले

मीडियाटेक MT6750

4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी

डुअल कैमरा सेटअप

मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल,दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल

8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

बैटरी 3,300mAh

Android बेस्ड कस्टम ओएस Flyme OS पर

Meizu 16X

Meizu 16X
Meizu 16X

6 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले

6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी

दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी

क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710

डुअल रियर कैमरा

20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

बैटरी 3,100 mAh

COMMENT