मेघना गुलजार ने फिल्म ‘फिलहाल’ से की थी निर्देशन की शुरुआत, तेरह साल बाद मिलीं सफ़लता

Views : 6422  |  4 minutes read
Meghna-Gulzar-Biography

बॉलीवुड की प्रमुख महिला निर्देशकों में से एक मेघना गुलज़ार आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलहदा निर्देशन शैली के लिए पहचान रखती हैं। हालांकि, मेघना गुलज़ार ने अपने अबतक के फिल्मी करियर में बहुत ज्यादा फिल्मों का निर्देशन नहीं किया है। लेकिन उनके द्वारा निर्देशित कुछ फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा है। मेघना हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार-गीतकार गुलज़ार साहब व अभिनेत्री राखी गुलज़ार की बेटी हैं। वह एक फिल्म निर्देशक होने के साथ ही लेखक भी हैं, कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले लिख चुकी हैं। इस ख़ास अवसर पर जानिए उनकी जिंदगी के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

जन्म के बाद ही अलग हो गए थे माता-पिता

मेघना गुलज़ार का जन्म 13 दिसंबर, 1973 को मुंबई में एक फिल्मों से जुड़े परिवार में था। हालांकि, उनके जन्म के बाद ही उनके पिता गीतकार गुलज़ार और मां अभिनेत्री राखी अलग हो गए। मेघना ने अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई भी मुंबई में ही पूरी कीं। स्नातक की डिग्री लेने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोचीं।

फेमस अंग्रेजी अखबार में बतौर फ्रीलासर काम किया

मेघना ने अपने करियर की शुरुआत में एक प्रसिद्ध अंग्रेजी अखबार में बतौर फ्रीलासिंग राइटर के रूप में काम किया। फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दौर में मेघना गुलज़ार ने हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक सईद मिर्जा को असिस्ट किया। न्यूयॉर्क से फिल्म मेकिंग का शॉर्ट कोर्स करने के बाद मेघना भारत लौट आईं और फिल्म ‘माचिस’ और ‘हू-तू-तू’ में अपने पिता गुलज़ार को असिस्ट किया। इसके बाद उन्होंने अपने शुरुआती दौर में कई म्यूजिक एलबम और डॉक्यूमेंट्रीज का भी निर्माण किया।

फिल्म निर्देशन की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं

मेघना ने वर्ष 2002 में तब्बू और सुष्मिता सेन स्टारर फिल्म ‘फिलहाल’ से अपने निर्देशन पारी की शुरुआत कीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। इसके बाद मेघना गुलज़ार ने वर्ष 2015 में फिल्म ‘तलवार’ से कमबैक किया। फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कीं, बल्कि क्रिटिक्स का भी दिल जीता। यह फिल्म नोएडा के सबसे चर्चित आरुषी हत्याकांड पर आधारित थी।

फिल्म ‘राज़ी’ ने दिलाईं कामयाबी और प्रसिद्धि

वर्ष 2018 में मेघना गुलज़ार ने आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘राजी’ का निर्देशन किया, जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा में बतौर बेहतरीन महिला निर्देशक के रूप में पहचान दिलाईं। यह फिल्म हरिंदर सिक्का की नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित थी, जो एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसके बाद मेघना ने अपने के निर्देशन में फिल्म ‘छपाक’ का निर्माण किया। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें उन्होंने एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी का रोल प्ले किया था।

पिछले दिनों मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित व पहले भारतीय फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित बायोग्राफिकल वॉर-ड्रामा फिल्म ‘सैमबहादुर’ रिलीज़ हुई है। इसमें अभिनेता विक्की कौशल, अभिनेत्री फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म को दर्शक का खूब प्यार मिल रहा है।

Read: दीया मिर्जा का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव से लेकर एक्ट्रेस बनने तक का दिलचस्प रहा सफ़र

COMMENT