वैसे तो हमारे देश में काफी ऐसे नेता हैं जो राजनीति के साथ साथ अपना बिजनेस भी संभालते हैं लेकिन देखा जाए तो वो सब पहले से ही संपन्न परिवार से नाता रखते हैं। राजस्थान के भरतपुर जिले के एक छोटे से कस्बे नगर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले वाजिब अली को विरासत में ऐसा कुछ नहीं मिला था। साधारण परिवार से नाता रखने वाले 36 वर्षीय वाजिब ने अपनी स्कूली और कॉलेज की शिक्षा भरतपुर से ही पूरी की और इसके बाद वो उच्च शिक्षा के लिए आॅस्ट्रेलिया चले गए।
वाजिब ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस बार वो चुनाव जीत गए हैं। वाजिब के आॅस्ट्रेलिया से लेकर वापस नगर आकर चुनाव लड़ने के सफर की बात करें तो आॅस्ट्रेलिया में पढ़ाई पूरी होने के बाद वो वहां अच्छा खासा बिजनेस जमा चुके थे।
वाजिब आॅस्ट्रेलिया में करीब 8 स्कूल और कॉलेज संभालते थे। आज से 6 साल पहले जब वो अपने माता पिता से मिलने आॅस्ट्रेलिया से भारत आए तो अपने विधानसभा क्षेत्र की काफी बुरी स्थिती देखकर राजनीति में आने का मन बना लिया। वाजिब ने इससे पहले भी 2013 का विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।
वैसे वाजिब के परिवार के अन्य सदस्य आॅस्ट्रेलिया में ही रहते हैं जहां उनके बड़े भाई वहां की लोकल पॉलिटिक्स में सक्रिय हैं और काउंसलर का पद संभालते हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में वाजिब ने कहा था कि वो अगर ये चुनाव जीत गए तो नगर क्षेत्र में आॅस्ट्रेलियाई मॉडल लागू कर देंगे। बता दें कि भरतपुर शहर के अलावा वहां कई ऐसे कस्बे हैं जिनका आज तक विकास नहीं हुआ है। अब वाजिब जैसे लोगों द्वारा क्षेत्र में सुधारात्मक कार्य करने का बीड़ा उठाने से उम्मीद की जा सकती है कि वहां कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे।