कौन है ये शख्स जिसके हथौड़ा ठोक देने से चुटकियों में बिक जाते हैं क्रिकेट के बड़े बड़े दिग्गज

Views : 3988  |  0 minutes read

ब्रिटेन के वेल्स शहर से आने वाले रिचर्ड मैडले के हथौड़े की चोट से बड़े से बड़े खिलाड़ी चुटकी में बिक जाते हैं। बीसीसीआई के फरमान के बाद रिचर्ड और आईपीएल का 11 साल का साथ आज टूट गया है। अब वो कभी आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बताया गया है कि बीसीसीआई और आईपीएल आयोजित कराने वाली इवेंट कंपनी आईएमजी ने कुछ मतभेदों के बाद रिचर्ड के साथ करार खत्म कर लिया है और वो जयपुर में होने वाली आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगे।

रिचर्ड पेशे से आॅक्शनर ही है जिन्हें पेंटिग से लेकर ऐतिहासिक क्रिकेट बैट नीलाम करने का अनुभव हासिल है। आईपीएल में मैडले को लाने का श्रेय इस लीग के संस्थापक ललित मोदी को जाता है जिनको चीजें नीलाम करते हुए मोदी ने काफी करीब से देखा है।

मैडले से रायशुमारी करने के बाद ही मोदी ने आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कराई थी जिसे दूसरे खेलों में भी प्रयोग में लाया गया। पूरे साल चीजें नीलाम करने वाले मैडले के पिता और उनके दादा भी पेशे से आॅक्शनर ही थे।

मैडले के क्रिकेट प्रेम के कारण उन्हें ब्रिटेन में क्रिकेट से जुड़ी बड़ी बड़ी चीजें नीलाम करने के लिए बुलाया जाता रहता है। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मैडले ने बताया था कि उन्हें हर साल आईपीएल आॅक्शन का इंतजार रहता है और वो इसके लिए काफी उत्सुक भी रहते हैं। मैडले ने कुछ साल पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की अंपायरिंग परीक्षा का पहला लेवल भी पास किया है और वो खेल से जुड़े रहने के लिए अंपायर की भूमिका भी निभाते दिखाई दिए जा सकते हैं।

COMMENT