मेरी कॉम पहुंची फाइनल में, अपने छठे गोल्ड से सिर्फ एक कदम दूर!

Views : 6949  |  0 minutes read
marry-com

एमसी मैरी कॉम ने नई दिल्ली में एआईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में  लाइट फ्लाईवेट (48 किग्रा) श्रेणी में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता उत्तरी कोरिया के किम हियांग एमआई को 5-0 से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

पांच जज ने मैरी के पक्ष में स्कोर सुनाया जो कुछ इस तरह था- 29-28, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27.

अपने छठे गोल्ड की कोशिश में जुटीं मेरीकॉम ने 24 नवंबर को होने वाले गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में पहुंचते ही वह चैंपियनशिप में अपना सातवां मेडल पहले ही पक्का कर चुकी थीं।

पिछले साल की बात करें तो मैरी कॉम ने एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में किम हियांग  को ही हराया था। मेरीकॉम ने केडी जाधव हॉल में एक बार उन्हें इस सेमीफाइनल में हरा दिया है।

शनिवार को मेरी कोम का फाइनल मुकाबला होगा। वे यूक्रेन की हन्ना ओखोटा से भिड़ेंगी जिन्होंने जापान की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य मेडलिस्ट मडोका वाडा को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से पराजित किया था।

सेमीफाइनल में जीत के बाद मेरीकॉम ने कहा कि मैं हन्ना को देखूंगी और उनके खेल पर ध्यान दूंगी। फाइनल में मैं कोशिश करूंगी कि जीत हासिल कर सकूं। यहां के दर्शकों ने मुझे बहुत समर्थन दिया है। मैं अपने साथ-साथ देश को भी गर्व करने का मौका दूंगी।

 

COMMENT