भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को चीन के पुतियान में चल रहे निशानेबाजी आईएसएसएफ विश्व कप में महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है। 17 वर्षीय मनु ने निशानेबाजी में नए जूनियर विश्व रिकॉर्ड स्कोर 244.7 अंक प्राप्त किए।
GOLD! 🥇 🥇 🥇 A brilliant @realmanubhaker demolishes a top class field to win her first @ISSF_Shooting World Cup final 🥇 in the Women’s 10m Air Pistol! And in junior world record score of 244.7 as well!!! Awesome! @RaninderSingh @WeAreTeamIndia @Media_SAI @KirenRijiju pic.twitter.com/kVK2kOuJDU
— NRAI (@OfficialNRAI) November 21, 2019
मनु से पहले 10 मीटर इवेंट का महिला जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड चीन की रेंक्शिन जियान के नाम था, जिन्होंने यह रिकॉर्ड 243.3 अंकों के साथ नवंबर, 2018 में कुवैत में बनाया था।
इस प्रतिस्पर्धा में महिला वर्ग के 10 मीटर इवेंट में रजत पदक सर्बिया की जोराना अरुनोविच ने 241.9 अंक प्राप्त किए और कांस्य पदक जीतने वाली चीन की कियान वांग ने 221.8 अंक हासिल किए। वहीं इस टूर्नामेंट में भाग ले रही भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल फाइनल में छठे स्थान पर रही। पुतियान में यह टूर्नामेंट 17 से 23 नवंबर तक चलेगा, यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है।
वहीं भारत की इलावेनिल वलारिन ने भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता लिया है। उन्होंने विश्व कप फाइनल में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पदक जीता है।
DOUBLE GOLD! Indian women on fire at #Putian as @elavalarivan wins the women’s 10m air rifle for her 1st @ISSF_Shooting World Cup final 🥇 Go girls! #ShePower #ISSFWorldCupFinal 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/a5s4OIsZjt
— NRAI (@OfficialNRAI) November 21, 2019
पुरुष वर्ग में दिव्यांश ने जीता स्वर्ण पदक
TRIPLE GOLD! 🥇 🥇 🥇 it’s #DivyanshPanwar now! The teenager strikes India’s 3rd 🥇 of the day winning the Men’s 10m Air Rifle at the @ISSF_Shooting World Cup finals. Indian teenagers on 🔥 #ISSFWorldCupFinal 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/LnQT7XprDa
— NRAI (@OfficialNRAI) November 21, 2019
एक ओर भारतीय युवा निशानेबाज दिव्यांश पंवार ने भारत के लिए आज तीसरा स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल में पुरुष वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल में जीत हासिल की है।
वहीं पुरुष वर्ग में भारत के अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
टोक्यो ओलम्पिक कोटा पहले हासिल कर चुकी हैं मनु
इससे पहले मनु और यशस्विनी ने अगले वर्ष होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों के 10 मीटर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में पहले ही क्वालिफाई कर कोटा प्राप्त कर लिया था। मनु ने म्यूनिख में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में चौथा स्थान हासिल कर ओलम्पिक कोटा हासिल किया था। वहीं यशस्विनी ने रियो डि जेनेरियो में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर ओलम्पिक कोटा हासिल किया था।
वर्ल्ड कप में पदक जीतने वाली मनु बनी दूसरी भारतीय शूटर
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर भारत की दूसरी शूटर बन गई हैं। उनसे पहले भारत के लिए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हीना सिद्धू ने गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
इससे पूर्व कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट मुन ने दोहा में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।
25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफाई से चूकी
पुतियान में चल रही निशानेबाजी में मनु बुधवार को महिला वर्ग के 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालिफाई करने से चूक गई थीं। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली मनु ने 583 स्कोर किया था।