लॉकडाउन में इस जगह फंसे मनोज बाजपेयी, मिल रही जन्मदिन की बधाई

Views : 4664  |  3 minutes read

फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं से दर्शकों ​का दिल जीतने वाले अभिनेता मनोज बाजपेई का आज 23 अप्रैल को जन्म दिन है इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस व वालीबुड की ओर से बधाई, शुभकामनाएं मिल रही हैं लेकिन इस समय वह लॉकडाउन में हिमालय के पास फंसे हुए हैं जहां चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी व अन्य लोगों की भी जांच की है।

वेब फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं मनोज

जानकारी के मुताबिक अभिनेता मनोज बाजपेई लॉकडाउन से पहले से ही नैनीताल के रामगढ़
सोनापानी में हिमालय की वादियों में एक वेब फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उनके साथ फिल्म के अन्य सदस्य भी हैं।

Read More: डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बुक कराए 8 होटल, मुंबई पुलिस ने कहा धन्यवाद

​कोरोना की आशंका को लेकर चिकित्सक टीम ने की जांच

खबरों के मुताबिक नैनीताल से चिकित्सकों की एक टीम शूटिंग स्थल पर पहुंची जहां मनोज बाजपेई सहित फिल्म टीम के अन्य सदस्यों की जांच व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस दौरान कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया हैं इधर अभिनेता मनोज ने चिकित्सकों से कहा कि हम सभी लोग पहले ही शूटिंग के लिए यहां आ गए थे इसलिए कोरोना संक्रमण की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हिमालय के सामने अटक कर अच्छा महसूस कर रहे हैं और देश में चिकित्सक अच्छा कार्य कर रहे हैं इसके लिए उनका धन्यवाद।

सोशल मीडिया पर बर्थ डे की मिल रही बधाईयां

इधर आज 23 अप्रैल को मनोज बाजपेई का जन्म दिन है और सोशल मीडिया पर उनके फैंस व वालीबुड के सितारे व निर्देशक उन्हें बधाई दे रहे हैं। मनोज सभी को बधाई के लिए धन्यवाद भी दे रहे हैं।

COMMENT