मनीष कौशिक ने कटाया ओलम्पिक का टिकट, नौ भारतीय मुक्केबाजों ने भी हासिल किया ओलम्पिक कोटा

Views : 2810  |  2 Minute read
mainsh koushik

अम्मान में जारी एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर में बुधवार को भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने 63 किग्रा बॉक्स ऑफ फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मुक्केबाज गार्साइड हैरिसन को 4-1 से हराया। इसके साथ ही मनीष ने टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल कर लिया है। इस प्रकार अब तक नौ भारतीय मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के मुक्केबाज विकास कृष्णन एशियाई ओलम्पिक क्वालीफायर का फाइनल खेलने से चूक गए। बुधवार को विकास को आंख में चोट की वजह से फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। एशियन चैम्पियनशिप के मेडलिस्ट विकास को 69 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में जॉर्डन के ज़ेयाद इशाश से भिड़ना था।

काफी समय बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में वापसी कर रहे 28 वर्षीय विकास ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त कजाखस्तानी मुक्केबाज को हराया था। हालांकि विकास पहले ही ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके सात अन्य भारतीय मुक्केबाजों में शामिल हो गए। यही नहीं विजेंद्र सिंह के बाद विकास भारत के ऐसे दूसरे मुक्केबाज बने हैं जिन्होंने ओलम्पिक के लिए तीन बार क्वालीफाई किया है।

कौशिक और विकास के अलावा जिन भारतीय मुक्केबाजों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है उनमें एमसी मेरीकॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) शामिल हैं।

COMMENT