प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंग्रेजी में ठीक से एक लाइन भी नहीं बोल पाते हैं : ममता बनर्जी

Views : 4346  |  0 minutes read

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने बयानों में तल्ख अंदाज को लेकर जानी जाती है। हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद विवाद होने की संभावना बढ़ गई है। ममता ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक से अंग्रेजी की एक लाइन नहीं बोल पाते हैं और उन्हें टेलीप्रॉम्प्टर की लगातार मदद लेनी पड़ती है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा, “मोदी बहुत सारे भाषण देते हैं, लेकिन वे ठीक से अंग्रेजी में एक लाइन तक नहीं बोल सकते हैं। इसलिए उन्हें लगातार अंग्रेजी बोलने के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर देखने की जरूरत होती है।”

ममता बनर्जी ने कहा, ”पूरा मीडिया इस बात को जानता है कि मोदी स्क्रीन पर देखते हैं, पढ़ते हैं कि अंग्रेजी में क्या कहना है और फिर बोलते हैं।”

सरकार पर आरोप लगाते हुए ममता ने आगे कहा कि भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना से बंगाल को बाहर खींच रही है। गौरतलब है आयुष्मान भारत योजना एक ऐसा स्वास्थ्य कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना है।

वहीं बनर्जी ने केंद्र पर योजनाओं की आड़ में “गंदी राजनीति खेलने” का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी फोटो और कमल के प्रतीक के साथ पश्चिम बंगाल के हर घर में भेजकर हर चीज का “राजनीतिकरण” कर रहे हैं।

केंद्र और राज्य के बीच 60:40 अनुपात में खर्च किए जाने वाले खर्चे को सभी से साझा किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे मुखर आलोचकों में से एक मानी जाती रही है।

COMMENT