Malang box office collection: जानिए आदित्य और दिशा की फिल्म ने पहले हफ्ते में कितनी की कमाई?

Views : 5382  |  3 minute read

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की ‘मलंग’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित मलंग, 7 फरवरी को विधु विनोद चोपड़ा की ‘शिकारा’ और विक्रम भट्ट की ‘हैक्ड’ के साथ रिलीज हुई  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पिछले हफ्ते की बाकी दो रिलीज़ के साथ मलंग आगे हैं। इसमें अनिल कपूर और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में हैं। मलंग ने ओपनिंग डे पर 6.71 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और शनिवार को 8.89 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म रविवार को 9.76 करोड़ रुपये कमाए, फिल्म की कुल कमाई 25.36 करोड़ रुपये रही।

आदित्य रॉय कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म आशिकी 2 के डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ दूसरी बार मलंग में काम किया है। बता दें कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग गोवा में हुई है। फिल्म में आदित्य के साथ दिशा की सिजलिंग केमिस्ट्री को  दर्शक पसंद कर रहे हैं वहीं अनिल कपूर और कुणाल केमु की एक्टिंग ने फिल्म में जान डालने का काम किया है।

 

COMMENT