क्या सच में मलाइका ने पहन लिया है अर्जुन के नाम का नेकलेस

Views : 5399  |  0 minutes read
malaika arora

बॉलीवुड में इन दिनों हर कहीं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के प्यार के चर्चे हैं। हालांकि दोनों कभी भी अपने रिलेशन को लेकर कुछ बयान नहीं दिया हे, लेकिन अक्सर दोनों को साथ हैंगआउट करते स्पॉट किया जाता है। वैसे काफी समय से कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही अपना रिलेशन आॅफिशियल कर सकते हैं। अब मलाइका के हालिया पोस्ट ने इस खबर हो हवा दी है।

दरअसल मलाइका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो अपना नेकलेस दिखाती नज़र आ रही हैं। इस चेन में एम और ए इनीशियल्स लिखे हुए हैं, जिसके बाद से ही सभी को यही लग रहा है कि इसका मतलब मलाइका और अर्जुन हैं और ये दोनों के साथ होने का एक संकेत है। जिस पर अब मलाइका ने खुद आगे आकर सफाई दी है।

मलाइका ने उसी नेकलेस के साथ अपनी एक और पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस खूबसूरत चेन में लिखे एम और ए का मतलब है मलाइका अरोड़ा, जो कि मेरा नाम है। अब मलाइका तो अपनी बात रख चुकी हैं, लेकिन अगर आपने उनकी नेकलेस के साथ अपलोड की गई दोनों पिक्चर्स को गौर से देखा हो, तो आप समझ पाएंगें कि उसमें भी एक सीक्रेट छुपा है।

malaika arora

दरअसल उनकी पहली पिक्चर में नेकलेस के इनीशियल्स में पहले ए और फिर एम था। मगर जब मलाइका ने दूसरी पिक्चर अपलोड की तो, वो एम और ए हो गया। अब इन सब के पीछे सच क्या है, ये तो अर्जुन और मलाइका ही बता सकते हैं। हां, लेकिन एक सच ये भी है कि धुंआ वहीं उठता है, जहां आग होती है। ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही आपको एक और गुड न्यूज मिले।

COMMENT