B’day Girl: ‘छइयां-छइयां’ करते हुए मलाइका की कमर से बहने लगा था खून

Views : 8754  |  0 minutes read

एक परफेक्ट डांसर होना आसान नहीं होता। एक परफेक्ट डांस नंबर के ​पीछे होती है डांसर कि जी-तोड़ मेहनत। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को अपना 45वां बर्थडे मनाने जा रही हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं कि डांस को लेकर वो कितनी डेडिकेटेड हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को भी उनके सबसे पहले आइटम सॉन्ग ‘छइयां-छइयां’ से बहुत फेम मिली थी और ज्यादातर लोग तो उन्हे ‘छइयां-छइयां’ गर्ल के ​नाम से ही जानते हैं। मगर इस गाने में अपनी बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए मलाइका ने काफी दर्द सहा था।

सालों बाद मलाइका ने बयां किया अपना दर्द

मलाइका हाल ही में रियलिटी डांस शो डांस इंडिया डांस 7 में गेस्ट जज बनी थीं। तब उन्होंने इस गाने से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। वैसे डांस इंडिया डांस को इस बार करीना कपूर खान जज कर रही हैं मगर करीना इन दिनों लंदन में है इसलिए शो को जज करने मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर पहुंची।

इस शो में जब मलाइका पहुंची तो उनके फैन्स ने उन्हे ‘दिल से’ फिल्म के आइटम नंबर ‘छइयां-छइयां’ पर डांस करने की रिक्ववेस्ट की। तब उन्होंने बताया कि जब उन्होंने ये आइटम सॉन्ग किया तो उनके शरीर से खून बहने लगा था।

https://www.instagram.com/p/B0FW3zWB2tp/?utm_source=ig_web_copy_link

इस गाने के लिए मलाइका को रस्सी से लपेटा गया

मलाइका ने बताया कि ये सान्ग ट्रेन की छत पर फिल्माया गया था तो गिरने से बचने के लिए उनकी कमर पर रस्सी लपेट दी थी और रस्सी के दूसरे हिस्से को ट्रेन से बांध दिया गया। जब उन्होंने इस रस्सी को हटाया तो उनकी कमर में गहरे कट लगे थे और कमर में से खून बह रहा था। मलाइका ने बताया कि फिल्म की पूरी टीम ने इस दौरान उनका पूरा ध्यान रखा और वो इस चोट से जल्दी ही रिकवर हो गई। इस शो के मूमेंटस और तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।

दोबारा देखिए मलाइका का हिट आइटम नंबर ‘छइयां-छइयां’—

https://youtu.be/PQmrmVs10X8

mala

COMMENT