हर मोर्चे पर खुद को महारथी साबित कर चुकी भारतीय सेना ने एक और खास उपलब्धि हासिल की है। आर्मी मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया की पहली यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है। इस स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट को ‘शक्ति’ नाम दिया गया है। इस जैकेट की खास बात यह है कि इसे महिला और पुरुष दोनों पहन सकेंगे, जो इसे बाकी बुलेटप्रूफ जैकेट से अलग बनाती है। जानकारी के अनुसार, यह जैकेट दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल बॉडी आर्मर भी है।
स्विच ड्रोन की खरीद के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए
इसके साथ ही भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं पर निगरानी को और बेहतर करने के लिए स्विच ड्रोन की खरीद के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए हैं। जानकारी के मुताबिक, वर्टिकल उड़ान भरने और लैंड करने वाले ये ड्रोन अधिकतम 4500 मीटर की ऊंचाई पर दो घंटे तक उड़ान भर सकते हैं। बता दें कि इन स्विच ड्रोन की मदद से सीमाओं की निगरानी को मजबूत किया जा सकेगा।
Indian Army has signed a contract for acquiring the Switch drone for surveillance along the borders. The vertical take-off & landing drone has the capability to fly for 2 hours at a maximum altitude of 4,500 meters: Mohit Bansal, ideaForge pic.twitter.com/wDkcsjPiXJ
— ANI (@ANI) January 13, 2021
आयकर भरने की आखिरी तारीख होगी 15 फरवरी, सरकार ने तारीख आगे बढ़ाने से किया इनकार