इंडियन आर्मी के मेजर ने विकसित की दुनिया की पहली यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट

Views : 3542  |  3 minutes read
first-universal-bulletproof-jacket

हर मोर्चे पर खुद को महारथी साबित कर चुकी भारतीय सेना ने एक और खास उपलब्धि हासिल की है। आर्मी मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया की पहली यूनिवर्सल बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है। इस स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट को ‘शक्ति’ नाम दिया गया है। इस जैकेट की खास बात यह है कि इसे महिला और पुरुष दोनों पहन सकेंगे, जो इसे बाकी बुलेटप्रूफ जैकेट से अलग बनाती है। जानकारी के अनुसार, यह जैकेट दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल बॉडी आर्मर भी है।

स्विच ड्रोन की खरीद के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए

इसके साथ ही भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं पर निगरानी को और बेहतर करने के लिए स्विच ड्रोन की खरीद के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए हैं। जानकारी के मुताबिक, वर्टिकल उड़ान भरने और लैंड करने वाले ये ड्रोन अधिकतम 4500 मीटर की ऊंचाई पर दो घंटे तक उड़ान भर सकते हैं। बता दें कि इन स्विच ड्रोन की मदद से सीमाओं की निगरानी को मजबूत किया जा सकेगा।

आयकर भरने की आखिरी तारीख होगी 15 फरवरी, सरकार ने तारीख आगे बढ़ाने से किया इनकार

COMMENT