महिंद्रा के एमडी पवन गोयनका ने 26 साल में पहली गाड़ी खरीदी, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट पर कहा ‘गुड च्वॉइस’

Views : 5138  |  0 minutes read

वैसे तो आज के समय में 40 से 50 हजार की निजी नौकरी करने वाले लोगों फोर व्हीलर गाड़ी रखते हैं। पर आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा कि कोई व्यक्ति कैसे बड़ी कंपनी में बड़े पद पर रहते हुए भी खुद की गाड़ी नहीं खरीदी। जी हां, हम ऐसे ही शख्स की बात कर रहे हैं जो देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा में उच्च पद पर कार्यरत है और वह है कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका। उन्होंने अपने सेवाकाल के 26 वर्षों के बाद पहली गाड़ी खरीदी है।

पवन गोयनका ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर यह बात बताई और अपने परिवार के साथ नई Mahindra XUV300 AMT की तस्वीर शेयर की है। जिस पर कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से उन्हें बधाई देते हुए कहा है ‘गुड च्वॉइस’

उन्होंने ट्वीटर पर अपनी नई गाड़ी की तस्वीर और अपनी खुशी को जाहिर करते हुए लिखा है कि, ‘गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर, 26 वर्ष में हमारी पहली कार हमें डिलीवर हुई है। यह महिंद्रा एक्सयूवी 300 है। मैंने कंपनी के एमडी के रूप में कई बार एक्सयूवी 300 को ड्राइव किया है, लेकिन आज एक ग्राहक और मालिक के रूप में ड्राइविंग का एक अलग उत्साह था।’

26 साल बाद खरीदी खुद की कार

पवन गोयनका कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। वही उन्हें कंपनी की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की वजह से कंपनी आने-जाने की सुविधा मिलती रही होंगी। इस वजह से उन्हें कभी भी महसूस नहीं हुआ होगा कि खुद की कार खरीदना जरूरी है। परंतु जब उन्होंने 26 वर्षों के बाद अपने लिए पहली गाड़ी खरीदी तो उसे लेकर उनमें काफी उत्साह देखने को मिला है।

बता दें कि, महिंद्रा कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी 300 को इस साला फरवरी में पहली बार लॉन्च किया था। इसकी खूबियों की वजह से थोड़े ही समय में यह काफी लोकप्रिय गाड़ी बन गई। आज ये अपने सेग्मेंट की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी बन चुकी है।

महिंद्रा कंपनी ने एक्सयूवी के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज इंजन प्रयोग किया है, वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत 8.1 लाख रुपये से लेकर 12.69 लाख रुपये तक है।

COMMENT